रूड़की के एक मदरसे ने कट्टरपंथ को रोकने के लिए सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के उपयोग पर पाबंदी लगा दी है। इमामदुल इस्लाम नाम के मदरसे ने अपने परिसर में इंटरनेट के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगा दी है। इसके तहत दीवारों पर पंपलेट भी लगाए गए हैं। मदरसे का यह फैसला हरिद्वार में चार संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद किया है।
Read Also: ब्रिटेन में शीर्ष ईसाई धर्मगुरु ने कहा-मुस्लिमों से जुड़ने के लिए दाढ़ी बढ़ा सकते हैं पादरी
इमामदुल इस्लाम के प्रमुख मौलाना नवाब अली ने मदरसे के अध्यापकों को भी सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने में कमी लाने की अपील की है। उन्होंने परिजनों ने कहा कि वे अपने बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल पर निगरानी रखें। अली ने कहा कि , ‘बच्चों के माता पिता से कहा है कि वे उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखें ताकि वे कट्टरपंथियों के बहकावे में न आ जाए।’
Read Also: महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुस्लिम पुरुषों को बंद रखने की मांग, भड़का दंगा
हालांकि अध्यापकों को बात व मैसेज करने के लिए सामान्य मोबाइल रखने की अनुमति दी गई है। इस मदरसे में 900 बच्चे हैं और इनमें से 200 यहीं रहते हैं। उन्हें अपने माता पिता से बात करने के लिए अध्यापक से मदद लेनी होगी। म दरसे में प्रवेश के समय ही छात्रों को मोबाइल से दूर रहने को कहा जा रहा है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

