राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को मलयालम अभिनेता और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी के लुक को लेकर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सवाल किया। उन्होंने उनसे पूछा कि आखिर आप मास्क लगाए हुए हैं या फिर यह आपकी दाढ़ी है। इस पर अभिनेता ने कहा कि यह ना लुक है सर।
दरअसल केरल के कन्नूर में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के लाभ के एक मुद्दे पर जब राज्यसभा में सुरेश गोपी अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए तो सभापति वेंकैया नायडू ने उनसे उनके लुक के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि “आप मास्क लगाए हुए हैं या फिर ये आपकी दाढ़ी है? सदन में अलग दिख रहे हैं।
इस पर हंसते हुए भाजपा सांसद गोपी ने जवाब दिया कि “दाढ़ी है सर, यह मेरा नया लुक है। इसके बाद नायडू ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, अगली फिल्म के लिए। बता दें कि भाजपा सांसद सुरेश गोपी अगले महीने राज्यसभा के अपने कार्यकाल से रिटायर होने वाले हैं।
बता दें कि सुरेश गोपी का पूरा नाम सुरेश गोपीनाथन है। लेकिन फिल्मी करियर में उन्हें लोग सुरेश गोपी के नाम से जानते हैं। एक्टिंग, सिंगिंग के अलावा वो राजनेता भी हैं। उन्हें मलयाली सिनेमा का सुपरस्टार माना जाता है। उन्होंने करीब 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
सुरेश गोपी का जन्म 26 जून 1958 को हुआ था। गोपी मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में काम करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है। सुरेश ने 1965 में फिल्म ओदयिल निन्नू से एक बच्चे के रूप में अभिनय की शुरुआत की थी।
उन्होंने 1986 में एक हीरो के रूप में अपनी शुरुआत की और तब से उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। 1998 में कालियाट्टम में सुरेश गोपी के प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिल चुका है।