उत्तरप्रदेश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना बेतहाशा गति से बढ़ रहा है। इस बीच सोशल मीडिया लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो लखनऊ के भैंसाकुंड स्थित श्मशान घाट का है। वायरल वीडियो में एक साथ कई चिताएं जलती हुई दिखाई दे रही रही हैं। वायरल वीडियो पर लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सरकार ने लोगों को भाषण और विज्ञापन में उलझा रखा है।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को लखनऊ में 24 घंटे के अंदर 5433 लोग कोरोना की चपेट में आए। साथ ही 14 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो गई। इसी बीच सोशल मीडिया लखनऊ के भैंसाकुंड श्मशान घाट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कई सारी चिताएं एक साथ जलती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो के आधार पर लोग सरकार पर तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं साथ कई लोग सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों पर भी सवाल उठा रहे हैं।
लखनऊ के भैंसाकुंड शवदाह केंद्र की इस तस्वीर ने रूह कंपा दिया।
सरकारी आंकड़े देशभर में ऐसी तस्वीरों को झुठलाने में लगे हैं। पूरा एक साल मिला तैयारी के लिए। लेकिन भाषण और विज्ञापन में ही उलझे रहे सरकार। pic.twitter.com/XlbWQd7zm4
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) April 15, 2021
कांग्रेस सांसद और फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने भी इस वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। राज बब्बर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लखनऊ के भैंसाकुंड शवदाह केंद्र की इस तस्वीर ने रूह कंपा दिया। सरकारी आंकड़े देशभर में ऐसी तस्वीरों को झुठलाने में लगे हैं। आगे राज बब्बर ने लिखा कि तैयारी के लिए पूरा एक साल मिला। लेकिन सरकार भाषण और विज्ञापन में ही उलझे रही ।
वहीं अब लखनऊ के भैंसाकुंड स्थित श्मशान घाट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार कुछ लोग भैंसाकुंड स्थित श्मशान घाट को चारों तरफ से टिन से घेर रहे हैं ताकि लोग अंदर की तस्वीरों को ना देख सके। बुधवार शाम को भैंसाकुंड स्थित श्मशान घाट में कई सारी चिताओं के एक साथ जलते हुए का वीडियो सामने आने के बाद सरकार की काफी किरकिरी हो गई थी। पत्रकार रोहिणी सिंह ने श्मशान घाट को टिन से घेरने का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
लखनऊ में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमित अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सिलिंडर और एम्बुलेंस उपलब्ध ना हो पाने की वजह से दम तोड़ रहे हैं। गुरुवार को लखनऊ में एक युवक को अपने 70 साल के कोरोना पीड़ित पिता को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ इधर-उधर अस्पतालों में बेड के लिए भटकना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद भी किसी अस्पताल में बेड नहीं मिला। अंत में युवक को अपने पिता के साथ वापस घर लौटना लौटना पड़ा।
बता दें कि उत्तरप्रदेश में में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22,439 मामले सामने आए हैं। 4,222 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में 1,29,848 सक्रिय मामले हैं। संक्रमण से कुल 9,480 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,06,517 सैंपल की जांच हुई।

