सरकार ने गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है। गुरुवार यानि कि 1 अगस्त से यह कटौती लागू हो जाएगी। खबर के अनुसार, 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर पर 61.5 रुपए से लेकर 62.5 रुपए प्रति यूनिट तक दाम कम हुए हैं। सिलेंडर के दाम में कमी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में की गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, जो कि इण्डेन नाम से एलपीजी गैस की सप्लाई करता है, उसने यह ऐलान किया है।

बता दें कि बीते दो माह के दौरान गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर पर दिल्ली एनसीआर में 163 रुपए की कटौती हो चुकी है। ऐसे में कीमत में कटौती के बाद उपभोक्ता को 14.2 किलो के एक एलपीजी सिलेंडर के लिए 574.50 रुपए का मिलेगा, जबकि जुलाई में यही कीमत 637 रुपए थी।

सरकार एक घर के लिए सालाना 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। 12 सिलेंडर के बाद उपभोक्ता को बाजार भाव के हिसाब से भुगतान करना होता है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार, नई कीमतों के तहत कोलकाता में अब 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 601 रुपए, मुंबई में 546.5 रुपए और चेन्नई में 590.5 रुपए का मिलेगा।

वहीं 19 किलोग्राम के सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1004 रुपए, कोलकाता में 1063.5 रुपए, मुंबई में 958 रुपए और चेन्नई में 1123 रुपए का मिलेगा।  छोटे सिलेंडर (5 किलोग्राम) पर 21 रुपए कम हुए हैं। इस माह 5 किलो का सिलेंडर 226.50 रुपए का मिलेगा।