पांच राज्याें में चुनाव के बीच लगातार बढ़ती कीमतों और महंगाई से जूझ रही जनता के लिए इंडियन ऑयल ने एक राहत भरी खबर दी है। घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में दस रुपए की कमी की गई है। ये कमी पहली अप्रैल से ही लागू हो जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को कुछ लाभ होगा।
इंडियन ऑयल ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते भारत में भी पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में तेजी आती रही। कहा कि 2014 तक देशभर में 55 प्रतिशत घरों में रसोई गैस का इस्तेमाल होता था। अब हालत यह है कि देश के 99 प्रतिशत घरों में गैस सिलेंडर से खाना पक रहा है। बिना गैस के रसोईं का काम करीब-करीब मुश्किल हो गया है। इंडियन ऑयल के अनुसार पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कुछ नरमी आई है और उस वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटोती हुई है। इसी तरह रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटाई गई हैं। हाल ही में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 60 पैसे और डीजल की कीमतों में 61 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।
इस कटौती से अब दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 809 रुपए होगा। अब तक यह 819 रुपए था। कोलकाता में 835.50 रुपए, मुंबई में 809 रुपए और चेन्नई में 825 रुपए प्रति सिलेंडर कीमत होगी।
हालांकि पिछले महीने 125 रुपये तक प्रति सिलेंडर की रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने के बाद सरकार के स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में नरमी के साथ एलपीजी दरों में प्रति सिलेंडर 10 रुपये की कटौती की घोषणा की।
छोटी बचत पर ब्याज दरों में कटौती
इस बीच सरकार पहली तिमाही की छोटी बचत पर ब्याज दरों में कटौती करने वाली है, जो ‘आम आदमी’ की बचत को प्रभावित करेगा। इससे थोड़ी दिक्कत भी बढ़ेगी।