Jammu-Kasmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। अब इन घटनाओं को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की नीतियां जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और शांति बनाए रखने में नाकाम साबित हुई हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहन पर हुए कायराना हमले में हमारे वीर जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। हमले में दो पोर्टर्स ने भी अपनी जान गंवा दी। शहीदों को नमन करता हूं और सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’
राहुल गांधी ने आगे लिखा, ‘केंद्र की NDA सरकार की नीतियां जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और शांति स्थापित करने में पूरी तरह से विफल रही हैं। उनके दावों के विपरीत, हकीकत यह है कि प्रदेश निरंतर आतंकी गतिविधियों, हमारे जवानों पर हमलों और नागरिकों की लक्षित हत्याओं के कारण खतरे के साए में जी रहा है। सरकार को तुरंत जवाबदेही लेनी चाहिए और जल्द से जल्द वादी में अमन बहाल कर सेना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।’
उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा
जेकेएनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं 1984 से ही इसे देख रहा हूं। यह आतंकवाद रुका नहीं है। हमारे कई साथी शहीद हुए, लेकिन यह अभी भी हर साल जारी है। इसका मतलब है कि यह रुका नहीं है और आप जानते हैं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं। वे गलती से सोचते हैं कि इससे उन्हें कश्मीर को पाकिस्तान के साथ जोड़ने में मदद मिलेगी।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया। इसमें दो सैनिक शहीद हो गए और दो नागरिकों की भी मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स के कर्मियों और पोर्टर्स को लेकर एक काफिला अफरावत रेंज में नागिन चौकी की तरफ बढ़ रहा था। तभी आतंकियों ने बोटापथरी में सेना के दो ट्रकों पर गोलीबारी की। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीते एक हफ्ते में गैर कश्मीरियों पर यह चौथा हमला हुआ है। इन 4 हमलों में 3 जवान शहीद हुए हैं। वहीं, 8 गैर स्थानीय लोगों की जान चली गई है। आतंकी हमले से जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…