उत्तर प्रदेश के नोएडा में अंतराष्ट्रीय वैश्य संगठन की ओर से वैश्य महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रहे। ओम बिरला वर्चुअल तरीके से इस आयोजन से जुड़े और वैश्य समाज की उपलब्धियों का वर्णन किया। यह आयोजन नोएडा के सेक्टर 74 में आयोजित किया गया। इस आयोजन में कई सांसद, पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल हुए।

वैश्य समाज हमेशा सामाजिक चेतना और आर्थिक समर्पण का प्रतीक रहा- ओम बिरला

ओम बिरला ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा सामाजिक चेतना और आर्थिक समर्पण का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और आजादी की लड़ाई में भी इसने अभूतपूर्व योगदान दिया है और उनकी परंपरा रही है।

ओम बिरला ने कहा, “राजाओं के कालखंड के दौरान भी वैश्य समाज ने धन देकर इस राष्ट्र की रक्षा की है। वैश्य समाज ने आजादी की लड़ाई के दौरान भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। आजादी की लड़ाई भी वैश्य समाज ने लड़ी और आजादी की लड़ाई लड़ने वालों को भी सहयोग दिया। वैश्य समाज आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर का नारा वर्षों से दे रहा है।”

यहां मस्जिद में की जाती है गणपति बप्पा की स्थापना, प्रसाद बनाने और पूजा करने में मदद करते हैं मुस्लिम लोग

पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज ने हमेशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा, “हमारी संख्या 35 करोड़ है लेकिन राजनीति में हमारी हिस्सेदारी बहुत कम है। आज आवश्यकता अपनी कमी को दूर करने की है। नोएडा में सबसे ज्यादा जनसंख्या वैश्य समाज की है लेकिन फिर भी राजनीति में हमारी हिस्सेदारी नहीं है। हमें अपनी ताकत दिखानी होगी।”

दर्जा राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने कहा कि आज वैश्य समाज बहुत पिछड़ा हुआ है। हमें अपनी ताकत को पहचानना होगा। अपने समाज को बचाना है और समाज की राजनीतिक चेतना को जगाना है तो हमें अपनी एकजुटता दिखानी होगी।

क्या था सम्मलेन का उद्देश्य?

महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज की एकता एवं जागरूकता पर चर्चा, राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की गयी। इसके अलावा वैश्य समाज के लड़के लड़कियों के विवाह देरी से होना, वैश्य समाज में पंच परमेश्वर पंचायत के सर्वे सर्वा होना जो कोर्ट या न्यायालय में केस चलते हैं उन्हें कोर्ट से बाहर निपटना, वैश्य समाज व्यापारी टास्क फोर्स का गठन करना, वैश्य समाज के सभी आईटीआर भरने वालों को फ्री मेडिकल सेवा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।