लोकसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम आरक्षण को लेकर बहस छिड़ गई है। इस बीच अब इस मामले पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारे पक्ष में लहर है और हमने ही मंडल कमीशन लागू किया था।

सामाजिक आधार पर मिलता है आरक्षण- लालू यादव

लालू प्रसाद यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैंने ‘मंडल आयोग’ लागू किया। आरक्षण सामाजिक-आधारित होता है, धर्म-आधारित नहीं। अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग का गठन किया। तीसरे चरण के चुनाव में हमें हमारे पक्ष में रिपोर्ट मिल रही हैं। वे (बीजेपी) मनोवैज्ञानिक दबाव पैदा करने के लिए 400 से अधिक कह रहे हैं, वे 200 को भी पार नहीं करेंगे।”

लालू यादव ने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए। बता दें कि लालू यादव ने बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप भी लगाया। आज बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है, ऐसे में लालू यादव का बयान काफी महत्वपूर्ण है।

पीएम मोदी ने लालू पर साधा निशाना

लालू यादव के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। मध्य प्रदेश के धार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग कभी भी तुष्टिकरण से ऊपर नहीं उठ पाएंगे।

पीएम मोदी ने लालू यादव पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने लालू यादव का बिना नाम लिए कहा कि जो जमानत पर बाहर है, कोर्ट ने भी जिन्हें कैदी मान लिया और सजा सुना दी, वह मुसलमानो के लिए आरक्षण की वकालत कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने दिया था बड़ा बयान

बता दें कि मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा पीएम मोदी ने उठाया था। उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस की राज्य सरकारें धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही हैं। उन्होंने कहा था कि मैं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अन्य वंचित समूहों को मिलने वाले आरक्षण को धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने देंगे।