Parliament News: संसद में अनुशासन को लेकर सख्त रहने वाले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Loksabha Speaker Om Birla) ने बुधवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अपने पार्टी सहयोगियों के साथ बातचीत करने को लेकर चेतावनी दी। दरअसल लोकसभा में सोनिया गांधी ने जब सदन में प्रवेश किया, तो वह अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) और गौरव गोगोई से बात करने लगीं। जिसपर ओम बिरला ने टोकते हुए कहा कि यहां मीटिंग मत कीजिए।

Om Birla to Congress Leader- मीटिंग करना आपका अधिकार है लेकिन बाहर:

दरअसल लोकसभा में कांग्रेस नेता भारत-चीन सीमा विवाद सहित कई मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर बात कर रहे थे। इसपर ओम बिरला ने टोकते हुए कहा, “कृपया यहां मीटिंग मत कीजिए।” बिरला के इतना कहने के बाद सोनिया गांधी ने मुस्कुराते हुए कुछ कहने की कोशिश की। बिरला ने कहा, ‘मीटिंग करना आपका अधिकार है, लेकिन इसे सदन में नहीं, बाहर करें।”

बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद (India China Border Dispute) के बीच हाल ही में तवांग की घटना को लेकर विपक्ष केंद्र की नरेद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस समेत कई दलों ने सदन में एलएसी विवाद पर चर्चा की मांग की। वहीं केंद्र द्वारा चर्चा न करने के फैसले के विरोध में कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

गौरतलब है कि तंवाग मुद्दे को लेकर विपक्षी सदस्यों ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों में मुद्दा उठाया। हालांकि आसन से इसकी चर्चा की अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद विपक्षी सदस्य सदन से बाहर चले गए। सूत्रों के अनुसार विपक्षी पार्टियां इस मामले में आगे की रणनीति तय करने के लिए गुरुवार (15 दिसंबर) को संसद भवन में फिर से बैठक करेंगी।

Ind China Clash- भारत ने दिया मजबूती से जवाब:

तवांग के मुद्दे पर जहां विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश में है, तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (13 दिसंबर) को लोकसभा को जानकारी थी कि तवांग में 9 दिसंबर को भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प में कुछ सैनिकों को हल्की चोटें आई हैं। लेकिन हालात नियंत्रिण में हैं। रक्षा मंत्री ने बताया कि तवांग सेक्टर में चीनी सैनिकों की तरफ से यांग्त्से क्षेत्र में यथास्थिति बदलने का एकतरफा प्रयास किया गया जिसका भारत के जवानों ने दृढ़ता से जवाब दिया और उन्हें लौटने के लिए मजबूर किया।