लोकसभा चुनाव के बाद अब स्पीकर का चुनाव भी 26 जून को होने जा रहा है। उस चुनाव को लेकर भी तमाम तरह की अटकलें लग रही हैं, एनडीए में कई सहयोगियों की इस पोस्ट पर नजर है, मुश्किल स्थिति में यह स्पीकर पद ही कई अहम फैसले लेते है। अब इस बीच जेडीयू की तरफ से बीजेपी के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। केसी त्यागी ने कह दिया है कि जेडीयू स्पीकर चुनाव में बीजेपी का समर्थन करने वाली है।
बीजेपी अपने पास रखेगी स्पीकर पद?
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा जेडीयू उस प्रत्याशी का समर्थन करेगी जो बीजेपी द्वारा उतारा जाएगा। अब यह बयान साफ बताता है कि आगामी स्पीकर चुनाव में बीजेपी अपना प्रत्याशी उतार सकती है, स्पीकर पद शायद सहयोगी दलों के पास नहीं जाने वाला है। बड़ी बात यह है कि इससे पहले खबर थी कि दोनों टीडीपी और जेडीयू ही स्पीकर पद अपने पास रखना चाहते थे, लेकिन बीजेपी उसके लिए राजी नहीं हुई।
कौन-कौन हो सकते हैं दावेदार?
अगर बीजेपी के अलावा एनडीए के सहयोगी स्पीकर पद को लेकर दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं, तो तीन नाम सबसे अधिक उभर कर सामने आ रहा है। बीजेपी के 7 बार के सांसद राधा मोहन सिंह का नाम भी स्पीकर पद के लिए है। तो वहीं पिछले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का नाम भी सुर्खियों में है और वह भी दोबारा स्पीकर बन सकते हैं। वहीं तीसरा नाम जो सुर्खियों में छाया हुआ है वह भाजपा की आंध्र प्रदेश अध्यक्ष दग्गुबाती पुरंदेश्वरी का है। वह सांसद बनी हैं और चंद्रबाबू नायडू की पत्नी की बहन हैं। माना जा रहा है कि उन्हें टीडीपी भी आसानी से स्वीकार कर लेगी।
पहले के मुकाबले बीजेपी की स्थिति कमजोर
जानकारी के लिए बता दें कि 2014 में एनडीए ने सुमित्रा महाजन को स्पीकर चुना था तो वहीं 2019 से 2024 तक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे। हालांकि 2014 और 2019 दोनों ही चुनाव में बीजेपी को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत मिला था। इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है।