Lok Sabha Om Birla News: संसद के मॉनसून सत्र में आज एक बार फिर लोकसभा में हंगामा देखने को मिला। बिहार में वोटर लिस्ट के रिवीजन यानी SIR को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने भारी विरोध दर्ज कराया। सांसदों के इस रवैये पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जाहिर की। इसके बावजूद जब हंगामा कम नहीं हुआ, तो उन्होंने गुस्से में सांसदों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है।
दरअसल, बिहार में SIR और अन्य मुद्दों पर विपक्षी सांसदों के विरोध को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराज नजर आए। उन्होंने हंगामा कर रहे सांसदों से कहा, “जिस ताकत से आप नारे लगा रहे हैं, उसी ताकत से अगर आप सवाल भी पूछेंगे, तो यह देश की जनता के लिए फायदेमंद होगा। जनता ने आपको सरकारी संपत्ति नष्ट करने के लिए नहीं भेजा है।”
मुझे लेने होंगे निर्णायक फैसले – ओम बिरला
ओम बिरला ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं और आपको चेतावनी देता हूं कि किसी भी सदस्य को सरकारी संपत्ति नष्ट करने का विशेषाधिकार नहीं है। अगर आप सरकारी संपत्ति नष्ट करने की कोशिश करेंगे, तो मुझे कुछ निर्णायक फैसले लेने होंगे और देश की जनता आपको देखेगी। कई विधानसभाओं में ऐसी घटनाओं के लिए सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
मस्जिद में मिला मांस का टुकड़ा और पत्र, किया दावा- पहले यहां हिंदू मंदिर था
इसके बावजूद जब हंगामा नहीं रुका तो ओम बिरला ने कहा, “मैं आपको फिर से चेतावनी देता हूं। सरकारी संपत्ति को नष्ट करने की कोशिश न करें। यह मेरा आपसे अनुरोध है, अन्यथा कार्रवाई भी हो सकती है।”
‘वोट चोर गद्दी छोड़’
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार में चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के खिलाफ संसद भवन के पास विपक्ष के कई सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसदों ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ और ‘वोट चोरी बंद करो’ के नारे भी लगाए।
बता दें कि आज भी संसद की कार्यवाही ज्यादा देर चल नहीं सकी और अंत स्थगन ही हो गया।
कोलकाता मेट्रो के 3 रूट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, क्या कार्यक्रम में शामिल होंगी ममता बनर्जी?