लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी बीजेपी एक बार फिर विधानसभा चुनाव मॉडल अपनाने की तैयारी में नजर आ रही है। विधानसभा चुनाव मॉडल यानी अपने सांसदों, मंत्रियों को चुनाव में उतारने की रणनीति, माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी कई राज्यसभा सांसदों को मैदान में उतारेगी, कई ऐसे राज्यसभा सांसद भी लिस्ट में होंगे जो फिलहाल मंत्री भी हैं।
विधानसभा चुनावों की तर्ज पर लिए जाएंगे फैसले
बीजेपी के एक नेता ने हालिया विधानसभा चुनावों का उदाहरण दिया जहां भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चार केंद्रीय मंत्रियों सहित 18 सांसदों को मैदान में उतारा था। बीजेपी का मानना है कि इस रणनीति ने बहुत अच्छे नतीजे दिए। लोकसभा चुनाव में कम से कम एक मौजूदा केंद्रीय मंत्री समेत पार्टी के कम से कम दो दिग्गजों को दिल्ली से मैदान में उतारे जाने की उम्मीद है।
किन नेताओं के नाम हो सकते हैं लिस्ट में जारी?
केंद्रीय मंत्री जो राज्यसभा सांसद हैं उनमें राजीव चंद्रशेखर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे का नाम लिस्ट में आ सकता है।
बीजेपी ने ऐसी ही रणनीति विधानसभा चुनाव में भी अपनाई थी। जहां पार्टी ने केंद्र सरकार में मौजूद कई नेताओं को मैदान में उतारा था। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चार केंद्रीय मंत्रियों सहित 18 सांसदों को मैदान में उतारा गया था। यहां तक की कई केंद्रीय मंत्रियों को सांसदी से इस्तीफा देने के लिए भी कहा गया था। इसका बीजेपी को काफी फायदा भी हासिल हुआ था।