Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जैसी कोई चीज नहीं है।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जन्म लेते ही बीमारियों से ग्रस्त हो गया है, फिर वो ICU में चला गया, फिर वो वेंटिलेटर पर चला गया और फिर नीतीश कुमार ने पटना में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इंडिया गठबंधन बचा कहां है? मुझे नहीं लगता इंडिया गठबंधन नाम की कोई चीज बची है।

क्या सच में खत्म हो गया इंडिया गठबंधन?

आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस दावे से बहुत सारे सियासी जानकार सहमत मालूम पड़ते हैं। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के साथ पीडीपी और एनसी हैं। एनसी कश्मीर घाटी में तीनों सीटों पर लड़ना चाहती है और चाहती है कि कांग्रेस-पीडीपी जम्मू रीजन की दोनों सीटों पर आपस में तालमेल करें। यहां गठबंधन पर अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं है।

पंजाब में भगवंत मान अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं, दिल्ली में भी अभी तक कुछ स्पष्टता नजर नहीं आ रही है।

इसी तरह यूपी में सपा ने कांग्रेस को 11 सीटें जरूर दी हैं लेकिन कांग्रेस उससे सहमत नहीं है और रालोद सपा से अलग जाती नजर आ रही है। बिहार में नीतीश पहले ही यू टर्न मार चुके हैं। अब सिर्फ दक्षिण के राज्यों में कांग्रेस अपने सहयोगियों के भरोसे नजर आ रही है।