Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में बीजेपी ने सभी 80 सीटें जीतने का टारगेट रखा है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने बीजेपी के इस ख्वाब को तोड़ने का प्लान बनाया है। पहले फेज की वोटिंग के बाद सभी दल अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। ऐसे में दूसरे फेज की वोटिंग को तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। बता दें कि दूसरे फेज में 8 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।

बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत इन 8 में से चार सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे, जबकि शेष चार सीटों पर सपा ताल ठोंक रही है। इस लिहाज से दूसरा फेज सपा-कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए किसी अग्निपरीक्षा होगी।

गौरतलब है कि इस सीट में गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, अमरोहा, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, मेरठ सीट पर वोटिंग होनी है, जिनमें बीजेपी की टक्कर इंडिया गठबंधन के घटक दलों सपा और कांग्रेस से होगी।

इन 8 सीटों पर दूसरे फेज में होगी वोटिंग

गाजियाबाद लोकसभा सीट: गाजियाबाद में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। यहां से बीजेपी ने अतुल गर्ग को टिकट दिया है, जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस की प्रत्याशी डॉली शर्मा है।

सहारनपुर लोकसभा
राजनीतिक दलप्रत्याशी का नाम
बीजेपीअतुल गर्ग
कांग्रेस+सपा (इंडिया गठबंधन)डॉली शर्मा
बसपानंद किशोर पुंडीर

गौतमबुद्ध नगर सीट: गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा सीट की बात करें तो इस सीट से बीजेपी ने डॉ महेश शर्मा को उतारा है। सपा ने यहां से महेंद्र नागर और बसपा ने राजेंद्र सोलंकी को उतारा है। ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा
राजनीतिक दलप्रत्याशी का नाम
बीजेपीडॉक्टर महेश शर्मा
कांग्रेस+सपा (इंडिया गठबंधन)महेंद्र नागर
बसपाराजेंद्र सोलंकी

बुलंदशहर लोकसभा सीट: बुलंदशहर सीट की बात करें तो यहां भी दूसरे फेज में वोटिंग होगी। यहां से बीजेपी ने एक बार फिर इस सीट से भोला सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं बसपा ने यहां से सांसद गिरीश चंद्र पर दांव खेलकर मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है। कांग्रेस ने यहां से शिवराम वाल्मीकि को चुनावी मैदान में उतारा है।

बुलंदशहर लोकसभा
राजनीतिक दलप्रत्याशी का नाम
बीजेपीभोला सिंह
कांग्रेस+सपा (इंडिया गठबंधन)शिवराम वाल्मीकी
बसपागिरीश चंद्र

अमरोहा लोकसभा सीट: अमरोहा सीट बीजेपी पिछली बार हारी थी और बीएसपी के दानिश अली जीते थे। इस बार इस सीट पर बीजेपी ने यहा से कंवर सिंह तंवर को उतारा है। कांग्रेस ने इस सीट से कुंवर दानिश अली को उतारा है, जो बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे।

अमरोहा लोकसभा
राजनीतिक दलप्रत्याशी का नाम
बीजेपीकंवर सिंह तंवर
कांग्रेस+सपा (इंडिया गठबंधन)कुंवर दानिश अली
बसपामुजाहिद हुसैन

मेरठ लोकसभा सीट: मेरठ सीट से बीजेपी ने रामायण के एक्टर अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं सपा ने यहां से सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बना रखा है। इसके अलावा बसपा से देवव्रत त्यागी किस्मत आजमा रहे हैं।

मेरठ लोकसभा
राजनीतिक दलप्रत्याशी का नाम
बीजेपीअरुण गोविल
कांग्रेस+सपा (इंडिया गठबंधन)सुनीता वर्मा
बसपादेवव्रत त्यागी

अलीगढ़ लोकसभा सीट: अलीगढ़ से बीजेपी ने इस बार वर्तमान सांसद सतीश गौतम को उतारा है। वहीं बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी गुफरान नूर का टिकट काटकर बीजेपी से आए हितेंद्र कुमार को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी से जाट बिरादरी के बिजेंद्र सिंह मैदान में है।

अलीगढ़ लोकसभा
राजनीतिक दलप्रत्याशी का नाम
बीजेपीसतीश गौतम
कांग्रेस+सपा (इंडिया गठबंधन)ब्रिजेंद्र सिंह
बसपाहितेंद्र कुमार

मथुरा लोकसभा सीट: मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर दो बार की सांसद हेमा मालिनी को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने यहां से मुकेश धनगर को टिकट दिया है, वहीं बीएसपी ने यहां से सुरेश सिंह पर भरोसा जताया है।

मथुरा लोकसभा
पार्टीप्रत्याशी का नाम
बीजेपीहेमा मालिनी
कांग्रेस+सपा (इंडिया गठबंधन)मुकेश धनगर
बसपासुरेश सिंह

बागपत लोकसभा सीट: बागपत की बात करें तो यहां से बीजेपी NDA की साथी रालोद ने राष्ट्रीय सचिव राजकुमार सांगवान को उतारा है। सपा ने अमरपाल शर्मा को उतारा है। बसपा ने दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रवीण बंसल को अपना प्रत्याशी बनाया है।

बागपत लोकसभा
राजनीतिक दलप्रत्याशी का नाम
रालोदराजकुमार सांगवान
कांग्रेस+सपा (इंडिया गठबंधन)अमरपाल शर्मा
बसपाप्रवीण बंसल