Lok Sabha Chunav Resut 2024: भारत में हुए लोकसभा चुनाव पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नजर है। हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि भारत का अगला पीएम कौन होगा और कौन सी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हालांकि 1 जून को हुए अंतिम चरण के मतदान के बाद अधिकांश एग्जिट पोल ने प्रधानमंत्री मोदी की जीत हैट्रिक लगाने का अनुमान लगाया है। यानी की एक बार फिर में मोदी की ही सरकरा बनने जा रही है। इसके साथ ही कुछ एग्जिट पोल ने बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी मुहर लगाई है।

हालांकि देश में हुए लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। चुनाव के अंतिम परिणाम पर पड़ोसी देश चीन भी नजर बनाए हुए है। वहीं चीन को जहां हर मामलों में भारत का विरोधी माना जाता है चीन की भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी और भारत से भी कई बार टकराव की खबरे आ चुकी हैं। लेकिन चीनी मीडिया ने अपने ऑर्टिकल में लिखआ है कि पीएम मोदी तीसरी बार सत्ता में लौटते हैं तो ये दोनों देशों के लिए बेहतर रहने वाला है।

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स में एक चीनी एक्सपर्सट्स के हवाले से लिखा गया है कि भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री तीसरी बार भी भारत के सत्ता में आते हैं तो इससे भारत की विदेश नीति और कूटनीति पहले से अधिक मजबूत होगी।

वहीं एग्जिट पोल को देखते हुए कुछ एक्सपर्सट्स का मानना है कि नरेंद्र मोदी की जीत से भारत से घरेलू और विदेश नीति पहले की तरह चलती रहेगी। वहीं पीएम मोदी को लेकर उम्मीद है कि वो भारत की आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने का प्रयास जारी रखेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीनी मीडिया को लेकर माना जाता है कि उस पर चीन की सरकार का पूरा नियत्रंण है यानी की ये सारी बातें चीनी सरकार की देखरेख में लिखा गया है।

वहीं भारत-चीन मामलों पर चीन के जानकारों का कहना है कि अगर मोदी तीसरी बार सत्ता में आते हैं तो भारत और चीन के बीच टकराव बढ़ने की संभावना नहीं है। वहीं आपको बता दें कि गलवान घाटी में सेना की हुई झड़प के बाद से ही दोनों देशों में टकराव बढ़ता हुआ देखा गया है।