लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग को लेकर अब तमाम विपक्षी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक यह माना जा रहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सोमवार दोपहर 12 बजे एक अहम बैठक होने वाली है जहां सीट शेयरिंग के मुद्दे पर अहम चर्चा होगी। यह जानकरी कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दी है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली और पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर खास तौर पर बातचीत होनी है।
क्या आसानी से बन जाएगी बात?
आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर होने वाली बैठक कितनी सार्थक होगी यह कहना फिलहाल मुश्किल है। लेकिन दोनों पार्टी के नेताओं के बयानों और आलाकमान की रणनीति से कुछ बातें समझ आती हैं। पिछले दिनों खबरें सामने आई थीं कि पंजाब कांग्रेस के कुछ नेता पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ समझौता नहीं करना चाहते जबकि दिल्ली में मामला इसके उलट है, जहां आम आदमी पार्टी ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर सकती है।
दूसरी तरफ मीडिया में मौजूद खबरों के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी भी पंजाब की तमाम सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में है। ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच समझौता हो पाएगा या नहीं, यह कहना थोड़ा मुश्किल है। पंजाब 13 लोकसभा सीट हैं।
दिल्ली की 7 में से आम आदमी पार्टी 5 पर चुनाव लड़ना चाहती है जबकि कांग्रेस की ओर से दिल्ली को लेकर रुख साफ नहीं किया गया है। देखना यह भी दिलचस्प होगा कि कांग्रेस दूसरे राज्यों जैसे खास तौर पर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश में किस तरह स्थानीय पार्टियों के साथ समझौता कर सकती है। क्योंकि इन राज्यों में भी सीट बंटवारा काफी आसानी नजर नहीं आता है। हालांकि कांग्रेस और विपक्षी दल पॉज़िटिव रुख अपनाते नजर आ रहे हैं।