लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग की जिन तारीखों के ऐलान का इंतजार हो रहा था, आज वो पूरा हो गया है। अपने सहकर्मियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने देश में होने वाले आम चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। साथ ही राज्यवार यह भी बता दिया है कि किस राज्य में कब चुनाव होंगे। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी बताया है कि राज्य में चुनाव के दौरान किस तरह की तैयारियां की जाएंगी।

चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार में 7 फेज में लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। साथ यह भी बताया गया है कि चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित कर दिए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी है कि इस बार चुनाव में 96.8 करोड़ से अधिक लोग वोट डालेंगे।

बता दें कि बिहार में सभी सीटों पर अलग-अलग चरणों में वोटिंग होगी और जिनकी तारीखें और जिले बता दी गई हैं।

इन तारीखों में होगी बिहार में वोटिंग

  • पहला चरण – 19 अप्रैल
  • दूसरा चरण – 26 अप्रैल
  • तीसरा चरण – 07 मई
  • चौथा चरण- 13 मई
  • पांचवां चरण – 20 मई
  • छठवां चरण – 25 मई
  • सातवां चरण – 01 जून

किस सीट पर कब होगी वोटिंग

  • पहला चरण, 19 अप्रैल – औरंगाबाद, गया, नवादा और जमई
  • दूसरा चरण, 26 अप्रैल – किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
  • तीसरा चरण, 07 मई – झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
  • चौथा चरण, 13 मई – दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
  • पांचवां चरण, 20 मई – सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर,
  • छठवां चरण, 25 मई – वाल्मिकि नगर, पंश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज
  • सातवां चरण, 01 जून – नालंदा पटना साहिब, पाटिलपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, कारकट, जहानाबाद

गौरतलब है कि तारीखों की ऐलान के साथ ही चुनाव आयोग ने आचार संहिता भी लागू कर दी है। आयोग ने कहा है कि वह चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा, ताकि चुनावी प्रक्रिया पर किसी तरह के सवाल ना उठे और लोकतंत्र मजबूत हो।