प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए दोनों चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) और सुखबीर संधू (Sukhbir Sandhu) ने कार्यभार संभाल लिया है। सुबह 11 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में चुनाव आयोग की बैठक होगी। इनमें चुनाव की तारीखों को लेकर चर्चा की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

आज हो सकता है तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग की आज होने वाली बैठक में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। दो चुनाव आयुक्त के पद खाली होने के कारण इसमें देरी हो रही थी। बता दें कि 14 फरवरी को चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे रिटायर हो गए वहीं 8 मार्च को अरुण गोयल ने अचानक इस्तीफा दे दिया। ऐसे में दोनों चुनाव आयुक्तों के पद खाली होने के कारण चुनाव की तारीखों के ऐलान में देरी हो रही थी।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया में मुख्य न्यायाधीशों (सीजेआई) को शामिल नहीं करने के खिलाफ दायिका दाखिल की गई है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की याचिका पर सुनवाई करेगी। इस याचिका में मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त अधिनियम, 2023 की धारा सात की वैधता को चुनौती दी है। मामले को सुनने वाली संविधान पीठ में सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल हैं।