बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर दीवार लेखन अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान भाजपा प्रमुख ने देशवासियों से एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की अपील भी की है।

दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा,”आज से एक बार फिर मोदी सरकार के नारे के साथ हमारा देशव्यापी दीवार लेखन कार्यक्रम शुरू हो गया है, देश के लोगों से हमारी अपील है कि वे फिर से मोदी सरकार बनाएं, देश को आगे बढ़ाएं, देश में स्थिरता और स्थिर सरकार की जरूरत है। इसलिए इस ‘दीवार लेखन’ कार्यक्रम के माध्यम से हम भारत के लोगों से एक बार फिर मोदी सरकार की अपील करते हैं।

क्या बोले जेपी नड्डा?

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, “आज नई दिल्ली स्थित लोधीनगर से लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त ‘दीवार लेखन कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया। ‘एक बार फिर से मोदी सरकार’ के स्लोगन के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देशभर के हर बूथ पर स्वयं को जोड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। ‘सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-प्रयास, सबका-विश्वास’ का हमारा ध्येय नया आयाम प्राप्त करेगा। देश की जनता से मेरी अपील है कि आगामी चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाएं और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व विकास के हमारे संकल्प को साकार करने के साथ देश में स्थिर व समावेशी सरकार चुनें।

सभी को कराएंगे मंदिर का दर्शन

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बयान देते हुए कहा था कि बीजेपी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत इस पूरे हफ्ते कई कार्यक्रम करेगी।

उन्होंने मीडिया से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद, भाजपा ने फैसला किया है कि मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक हम (पार्टी नेता और कार्यकर्ता) देश के कई मंदिरों और पवित्र परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे।”