Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बुधवार देर शाम चुनाव आयोग (ईसी) ने उन्हें ‘मोदी जी की सेना’ वाले बयान को लेकर नोटिस जारी कर दिया। ईसी ने सीएम को पांच अप्रैल तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। दरअसल, सीएम योगी ने एक जन सभा के दौरान भारतीय सेना को ‘मोदी जी की सेना’ बता दिया था, जिसे लेकर पूर्व सैनिकों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के शिविर जब जलते हुए दिखते हैं तो त्रेता युग के हनुमान जी की याद आती है। योगी ने यहां एक जनसभा में कहा, ””जब पाकिस्तान में आतंकियों के शिविर जलते हुए नजर आते हैं तो त्रेतायुग के हनुमान जी की याद आती है।””

सीएम के मुताबिक, ””उन्होंने (हनुमान जी) लंका में जिस तरह से आग लगाई, वैसे ही हमारे जवानों ने आतंकियों का सफाया किया।”” वह बोले कि आज हर किसी की जुबान पर नरेन्द्र मोदी का नाम है। उन्होंने कहा, ‘‘आप एक-एक सांसद चुनकर जब भेजेंगे तब मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे। जब मोदी जी पीएम बनेंगे तो फिर भारत को चुनौती देने वाला कोई नहीं होगा।””

Live Blog

22:25 (IST)03 Apr 2019
अदालती आदेश का हवाला दे कांग्रेस बोली- निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे EC

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा की ढोलका सीट के उपचुनाव के नतीजे से जुड़े विवाद मामले में राज्य उच्च न्यायालय के एक अंतरिम आदेश का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करे कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष हो और इसमें किसी तरह की धांधली नहीं हो।

पार्टी ने ढोलका सीट पर उपचुनाव के समय निर्वाचन अधिकारी रहे धवल जानी और पर्यवेक्षक रहीं अधिकारी विनीता वोहरा को निलंबित करने के लिए कहा क्योंकि अदालत ने इन दोनों को पक्षकार बनाया है। दरअसल, पिछले साल हुए इस उपचुनाव में गुजरात सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडास्मा को निर्वाचित घोषित किया गया था जिसे कांग्रेस ने अदालत में चुनौती दे रखी है।

22:19 (IST)03 Apr 2019
बीजेपी ने राहुल पर धन बनाने के लिए धूर्त कारोबारियों से गुपचुप सौदे करने का लगाया आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बुधवार को तीखा निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि वह आय के किसी बड़े स्रोत के बिना आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। देश- विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं और इसके लिये वह कारोबार में रातों रात अमीर बनने की चाह रखने वालों के साथ गुपचुप सौदे करते रहे हैं।

21:15 (IST)03 Apr 2019
वायनाड से कल पर्चा भरेंगे राहुल, साथ रहेंगी बहन प्रियंका

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चार अप्रैल को सुबह 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने यह जानकारी दी। गांधी इसके अलावा अपनी परंपरागत सीट अमेठी से भी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा कि नामांकन के दौरान गांधी के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिये कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी।

सूत्रों ने बताया कि गांधी अपना नामांकन पत्र भरने के लिये यहां से हेलीकॉप्टर से वायनाड जाएंगे। वासनिक ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की उम्मीदवारी से वायनाड संसदीय क्षेत्र के लोग बेहद उत्साहित हैं। वासनिक ने पत्रकारों से यहां कहा, "पूरी कांग्रेस पार्टी और यूडीएफ ने राहुल जी को केरल से चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया था। इसी तरह के निमंत्रण कर्नाटक और तमिलनाडु से भी आए थे।

20:47 (IST)03 Apr 2019
राजस्थान में दूसरे दिन 2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार को जारी अधिसूचना के बाद बुधवार को दूसरे दिन दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। राज्य के निर्वाचन विभाग के अनुसार बुधवार को बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से खारथाराम चौधरी और जालौर लोकसभा क्षेत्र से देवाराम ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए।

29 अप्रैल को लोकसभा के पहले दौर के चुनाव के लिए प्रमुख राजनैतिक पार्टी कांग्रेस और भाजपा सहित किसी भी पार्टी के उम्मीदवार ने दूसरे दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। राज्य में चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण में 13 सीटों के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है। इन सीटों पर नामांकन भरने का काम मंगलवार को शुरू हो गया।

20:45 (IST)03 Apr 2019
कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, इन्हें-इन्हें दिया मौका

20:37 (IST)03 Apr 2019
भाजपा प्रत्याशी की शैक्षिक योग्यता पर चुनाव आयोग रिपोर्ट मांगेगा


चुनाव आयोग गुवाहाटी से भाजपा की उम्मीदवार क्वीन ओजा पर संबंधित अधिकारियों से बृहस्पतिवार को रिपोर्ट मांगेगा जिन्होंने अपने हलफनामे में अपनी शैक्षिक योग्यता को लेकर कथित तौर पर ‘‘गलत सूचना’ दी है। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ओजा की तरफ से हलफनामे में कथित तौर पर ‘‘गलत सूचना’ देने की खबरों पर गौर किया है। उन्होंने सोमवार को हलफनामा दायर किया था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने जिला चुनाव अधिकारी से मुद्दे पर कल रिपोर्ट मांगने का निर्णय किया है।’’ ओजा ने अपनी उच्च शिक्षा के बारे में बताया है कि उन्होंने ‘‘कृष्ण कांता हांदिकी स्टेट ओपन यूनिर्विसटी से 2011 में 12वीं’’ किया है। संपर्क करने पर केकेएचएसओयू के कुलपति हितेश डेका ने कहा कि विश्वविद्यालय 12वीं का कोई कोर्स नहीं कराता।

20:04 (IST)03 Apr 2019
किरीट सोमैया का टिकट कटा, बीजेपी ने इन्हें दिया मौका

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुंबई उत्तर पूर्व से मौजूदा सांसद किरीट सोमैया का टिकट काट दिया है। उन्होंने उनके बजाय मनोज कोटक को मैदान में उतारा है। दरअसल, सोमैया लंबे समय से शिवसेना के कटु आलोचक रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि शिवसेना के लगातार दबाव के चलते बीजेपी ने उनकी जगह पर नया चेहरा पेश किया है। देखें पार्टी द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की 16वीं सूचीः 

19:56 (IST)03 Apr 2019
विकास में 'स्पीड ब्रेकर' बताए जाने पर बंगाल CM ने PM को यूं दिया जवाब

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'एक्सपायरी बाबू' हैं। अगर उनमें दम है, तब वह सीधी बहस कर के दिखाएं। बुधवार (तीन अप्रैल, 2019) को ममता ने कहा, "मौजूदा पीएम एक्सपायरी बाबू हैं। वह मुझसे सीधे बहस कर के दिखाएं। चूंकि, मैं मोदी नहीं हूं इसलिए झूठ नहीं बोलती हूं।"

टीएमसी चीफ ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम ने बंगाल में टीएमसी के प्रदर्शन को लेकर झूठे दावे किए। आगे बोलीं, "पश्चिम बंगाल में किसानों की आय तीन गुणा बढ़ी, जबकि मोदी शासन के दौरान 12,000 किसानों ने आत्महत्या की।" ममता ने आगे यह भी दावा किया वह राष्ट्रवादी हैं, न कि फासीवादी।

18:45 (IST)03 Apr 2019
कांग्रेस ने भी जारी की प्रत्याशियों की सूची, देखें

18:33 (IST)03 Apr 2019
बंगाल के विकास में 'स्पीडब्रेकर' हैं ममताः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी की तुलना सड़क के स्पीड ब्रेकर (गति अवरोधक) से कराई है। बुधवार को बंगाल के सिलीगुड़ी में उन्होंने एक जन सभा के दौरान कहा, "बंगाल में एक स्पीड ब्रेकर है, जिसे आप सब दीदी के नाम से जानते हैं। यही दीदी आपके विकास में स्पीड ब्रेकर बन रही हैं।" बता दें कि बंगाल में समर्थक और जनता उन्हें दीदी नाम से संबोधित करती है।

18:29 (IST)03 Apr 2019
गया के युवा चाहते हैं रोजगार, भ्रष्टाचार का खात्मा ओर फल्गू नदी का उद्धार

बिहार के गया संसदीय क्षेत्र में चुनावी सरर्गिमयां ने जोर पकड़ लिया है और यहां का युवा मतदाता रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के साथ साथ ‘‘शापित फल्गू नदी’’ का उद्धार करने जैसे मुद्दों की ओर अधिक झुका हुआ है। इस क्षेत्र के देहाती और शहरी इलाकों का युवा तबका खासकर वे लोग जो पहली बार लोकतंत्र के इस महान पर्व में पहली बार दस्तक देंगे, उनका आरोप है कि इस शहर का विकास, प्रशासन की ढिलाई और भ्रष्टाचार से बेसहारा बना हुआ है। वे अब ऐसी आवाज को चुनकर संसद में भेजना चाहते हैं जो इन मसलों का हल निकाल सके।

राजधानी पटना से करीब 100 किलोमीटर दूर गया, राज्य के उन चुनाव क्षेत्रों में शामिल है जहां पहले चरण में 11 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। अनुसूचित जाति तबके के लिए आरक्षित इस सीट को लेकर युवा लोगों की उत्सुकता और परेशानी का सबब समझा जा सकता है। लेकिन उनमें से कई यह बात स्पष्टता से कह रहे हैं कि उन्हें अपने प्रत्याशी और अगली सरकार से क्या चाहिये।

17:51 (IST)03 Apr 2019
मायावती ने PM बनने की महत्वाकांक्षा का संकेत दिया

बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा का संकेत देते हुये बुधवार को कहा कि ‘‘अगर अवसर मिलता है’’ तो वह केंद्र में ‘‘सबसे बढ़िया सरकार’’ देने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मिले अनुभव का प्रयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि वह चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।

एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत अधिक अनुभव है। मैं इस तजुर्बे का इस्तेमाल केंद्र में और लोगों के कल्याण के लिए करूंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें केंद्र में अवसर मिलता है, हम उप्र के तरीके को अपनायेंगे और सभी दृष्टिकोणों से सबसे बढ़िया सरकार देंगें। सभी स्तरों पर एक अच्छी सरकार।’’

17:44 (IST)03 Apr 2019
दीमक जैसे घुसपैठिए खा रहे देश को, पर नहीं होने देंगे ऐसाः शाह

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि घुसपैठिए हमारे देश को दीमक की तरह खा रहे हैं। पर बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में वह बोले- अगर आप नरेंद्र मोदी सरकार को चुनेंगे, तब अगले पांच सालों में हम हर घुसपैठिए को बाहर निकाल फेंकेंगे। घुसपैठिए हमारे देश को दीमक की तरह खाए जा रहे हैं। वे हमारे जम्मू की डेमोग्राफी बदलना चाह रहे हैं। पर जब तक वहां पर बीजेपी सरकार रहेगी, तब तक हम ऐसा नहीं होने देंगे।

17:44 (IST)03 Apr 2019
दीमक जैसे घुसपैठिए खा रहे देश को, पर नहीं होने देंगे ऐसाः शाह

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि घुसपैठिए हमारे देश को दीमक की तरह खा रहे हैं। पर बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में वह बोले- अगर आप नरेंद्र मोदी सरकार को चुनेंगे, तब अगले पांच सालों में हम हर घुसपैठिए को बाहर निकाल फेंकेंगे। घुसपैठिए हमारे देश को दीमक की तरह खाए जा रहे हैं। वे हमारे जम्मू की डेमोग्राफी बदलना चाह रहे हैं। पर जब तक वहां पर बीजेपी सरकार रहेगी, तब तक हम ऐसा नहीं होने देंगे।

17:29 (IST)03 Apr 2019
कांग्रेसी मैनिफेस्टो को लेकर गरजे सीएम योगी, कहा- ऐसा लगता है राहुल की पार्टी शहरी नक्सलियों ने...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि इसे देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस को शहरी नक्सलियों ने हाईजैक कर लिया हो। यूपी के बागपत में बुधवार को वह बोले- ऐसा लगता है, जैसे शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस के अंदर घुसपैठ कर पार्टी को हाइजैक कर लिया हो। ऐसा शर्मनाक दृश्य देश के सामने कांग्रेस और उसके सहयोगी दल पैदा करना चाहते हैं।

17:13 (IST)03 Apr 2019
अपने नेताओं की सुरक्षा हटाने का कांग्रेस का आरोप, सीईओ ने दी EC को जानकारी

जम्मू कश्मीर में अपने नेताओं की सुरक्षा वापस लेने के कांग्रेस के आरोप के एक दिन बाद राज्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इस मुद्दे की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी है और वह राज्य प्रशासन को भी पत्र लिखेंगे। राज्य के सीईओ शैलेंद्र कुमार ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम इस पर (जम्मू कश्मीर में कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा वापस लिए जाने) उनका विचार जानने के लिए (राज्य) सरकार को पत्र लिख रहे हैं।’’

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि राज्य प्रशासन उनके चुनाव प्रचार को नुकसान पहुंचाने के लिए मुख्य रूख से आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर में पार्टी के कई नेताओं की सुरक्षा वापस ले रहा है। हालांकि, चुनाव आचार संहिता लागू रहने के चलते चुनावों के दौरान नेताओं की सुरक्षा वापस लेने के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन को सीईओ की मंजूरी लेनी थी।

16:53 (IST)03 Apr 2019
राहुल गांधी ने कहा- ‘चोर’ उद्योगपतियों की जेबों से आएगा न्याय के लिए धन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उनकी महत्वाकांक्षी ‘न्याय’ योजना के लिए सारा धन उन ‘चोर’ उद्योगपतियों की जेबों से आएगा जिनका ‘चौकीदार’ नरेन्द्र मोदी साथ देते हैं। ऊपरी असम के बोकाखाट में रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आयी तो वह न्याय योजना के तहत भारत के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों के खाते में हर साल 72,000 रुपये जमा कराएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने लोगों के खाते में पैसे जमा कराने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने यह सिर्फ अंबानी जैसे कुछ अमीर उद्योगपतियों के मामलों में ही किया है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘पैसे अंबानी जैसे ‘चोर’ उद्योगपतियों की जेबों से आएंगे, जिन्हें चौकीदार नरेन्द्र मोदी ने पिछले चार साल में पैसे दिए हैं.... हम जाति, धर्म और सामाजिक स्तर से इतर सभी गरीबों, खास तौर से महिलाओं के खाते में पैसे जमा कराएंगे।’’

16:22 (IST)03 Apr 2019
कांग्रेस ने काटा टिकट, तो नाराज हुईं सिद्धू की बीवी

कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को इस चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है। उन्होंने चंडीगढ़ से टिकट के मांगा था। पार्टी ने उनकी जगह पर पूर्व रेल मंत्री और वरिष्ठ नेता पवन बंसल को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। सिद्धू की पत्नी इस पर नाराज बताई जा रही हैं। बुधवार को पत्रकारों से उन्होंने कहा- बंसल जी (लोकसभा उम्मीदवार) वरिष्ठ नेता है। मैं पार्टी के फैसले का सम्मान करती हूं और हम मिलकर उन्हें जिताने के लिए काम करेंगे। मैं युवाओं की बेहतरी के मकसद से इस इलाके (चंडीगढ़) में काम करना चाहती थी। पर बदकिस्मती से मुझे मौका नहीं दिया गया।

16:05 (IST)03 Apr 2019
विलय संबंधी शर्तें अगर बदली गईं तो JK के भारत संग रिश्ते खत्म हो जाएंगे- महबूबा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि यदि जम्मू कश्मीर के भारत में विलय के लिए नियमों और शर्तों में बदलाव किया गया तो राज्य के इस देश के साथ संबंध समाप्त हो जायेंगे। अनंतनाग लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद महबूबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर की ओर से राष्ट्र के लिये 2020 की समय सीमा होगी। यदि जम्मू कश्मीर के भारत में विलय के समय तय किये गये नियमों और शर्तों को हटाया गया तो हमारे संबंध देश के साथ समाप्त हो जायेंगे।’’

पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं जिसमें उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 35ए को 2020 तक निरस्त कर दिया जायेगा। कांग्रेस के घोषणापत्र पर महबूबा ने कहा कि यह शब्द दर शब्द उस एजेंडा आफ एलायंस की तरह ही है जिस पर 2015 में जम्मू कश्मीर में सरकार के गठन के समय उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और भाजपा के बीच सहमति बनी थी।

15:45 (IST)03 Apr 2019
त्रिपुरा में सभी पोलिंग बूथों पर 100 फीसदी वेबकास्टिंग होगी- सीईओ

त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) श्रीराम तरणीकांति ने बुधवार को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग इस बात की पहल कर रहा है कि राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिं हो। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वीडियो देखने और निगरानी करने वाले दलों को राज्य में तैनात किया जायेगा जो वोट डालने वाले दिन, मतदान केंद्रों पर सभी चुनावी गतिविधियों की देखरेख करेंगे। पूरी सुरक्षा बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल टीमों को लगाया जायेगा। हमारा मकसद मतदान वाले दिन 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग का है।’’

15:20 (IST)03 Apr 2019
छलावा है कांग्रेस का घोषणा-पत्रः मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र को छलावा बताया है और भाजपा नेताओं पर जातिवादी तथा अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाया है । बसपा नेता ने बुधवार को अपने ट्वीट में कहा "लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र पूर्व के उनके वादों की तरह ही दिखावा और छलावा ज्यादा लगता है। कांग्रेस की लगातार वादाखिलाफी का ही परिणाम है कि उसके वादों के प्रति जनता में विश्वास नहीं है। वैसे इस मामले में कांग्रेस तथा भाजपा में ज्यादा फर्क नहीं है।"

15:10 (IST)03 Apr 2019
कांग्रेस की लिस्ट जारी

कांग्रेस ने मंगलवार को पंजाब की चंडीगढ़ और पटियाला लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। ऐलान के मुताबिक पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल चंडीगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। वहीं पटियाला ये कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री परनीत कौर को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने मंगलवार को 20 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिनमें से 6 पंजाब, 4 गुजरात, 3 झारखंड, 2-2 ओडिशा और कर्नाटक के लिए और हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और दादर नगर हवेली के लिए एक-एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।

15:10 (IST)03 Apr 2019
कांग्रेस की लिस्ट जारी

कांग्रेस ने मंगलवार को पंजाब की चंडीगढ़ और पटियाला लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। ऐलान के मुताबिक पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल चंडीगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। वहीं पटियाला ये कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री परनीत कौर को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने मंगलवार को 20 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिनमें से 6 पंजाब, 4 गुजरात, 3 झारखंड, 2-2 ओडिशा और कर्नाटक के लिए और हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और दादर नगर हवेली के लिए एक-एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।

14:46 (IST)03 Apr 2019
शिवसेना ने ‘हिंदू आतंक’ को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा

शिवसेना ने कांग्रेस पर अपने शासनकाल में ‘हिंदू आतंक’ शब्द फैलने का आरोप लगाया और कहा कि इससे पाकिस्तानी आतंकवादियों को भारत में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने का बढ़ावा मिला। शिवसेना ने संविधान के अनुच्छेद 35-ए पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के रुख की भी आलोचना की और कहा कि अगर ऐसी आवाजों को दबाया नहीं गया तो सीमाई प्रदेश अशांति और अस्थिरता के शिकंजे में फंसा रहेगा।

शिवसेना का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर शांतिप्रिय हिंदुओं को आतंकवाद से जोड़ कर उनका अपमान करने का आरोप लगाया था। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा,‘‘भगवा आतंक अथवा हिंदू आतंक शब्द उस वक्त प्रचारित किया गया जब केन्द्र में कांग्रेस की सत्ता थी। समझौता एक्सप्रेस ट्रेन धमाका और मालेगांव बम विस्फोट मामले में आरोपों के अलावा हिंदुओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए।’’

14:16 (IST)03 Apr 2019
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
13:15 (IST)03 Apr 2019
कर्नाटक में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

कर्नाटक में बुधवार को रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और राज्य की मुख्य सचिव रहीं रत्ना प्रभा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। रत्ना प्रभा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है क्योंकि प्रधानमंत्री देश के विकास में जी-जान से जुटे हैं। मैं देश की सेवा करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि यही एक पार्टी है, जिससे जुड़कर मैं लोगों की सेवा करने की अपनी इच्छा पूरी कर सकती हूं।"

12:32 (IST)03 Apr 2019
गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर के हालात के लिए पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि "क्या वजह है कि 2014 तक हालात ठीक हो गए थे? क्या वजह है कि 2014 से लेकर आज तक हालात फिर 1990-91 की तरह हुए? उसके लिए अगर कोई एक आदमी जिम्मेदार है, इस देश का पीएम जिम्मेदार है।"

11:59 (IST)03 Apr 2019
एनडीए ने वायनाड से भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली को उतारा

केरल की वायनाड सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उतरने से यह काफी अहम सीट हो गई है। अब एनडीए ने वायनाड से भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली को टिकट दिया है। बुधवार को वेल्लापल्ली ने अपना नामांकन दाखिल किया।

11:16 (IST)03 Apr 2019
चुनाव आयोग ने नहीं दी बाबुल सुप्रियों के गाने को मंजूरी

चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा चुनाव प्रचार के लिए तैयार किए गए गाने को, भाजपा की राज्य में बुधवार को होने जा रही दो रैलियों में बजाने की अनुमति नहीं दी। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘ निर्वाचन आयोग की मीडिया र्सिटफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) ने इस गाने के लिए अनुमति नहीं दी है। हमने संशोधित गाने की मांग की थी लेकिन पार्टी ने अभी तक उसे जमा नहीं किया है।’’  

11:03 (IST)03 Apr 2019
अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने इन्हें बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस ने मंगलवार को 20 उम्मीदवार घोषित किए हैं। इस लिस्ट के मुताबािक अमित शाह के खिलाफ सीजे चावड़ा को टिकट दिया गया है। बता दें कि अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। 

10:17 (IST)03 Apr 2019
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा बोले- शिवसेना अल्पसंख्यकों के खिलाफ

कांग्रेस नेता और मुंबई से कांग्रेस प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा ने मंगलवार को एक जनसभा के दौरान शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। अपने भाषण में मिलिंद देवड़ा ने कहा कि शिवसेना, अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। कुछ साल पहले पार्टी ने जैन धर्म का अपमान किया था और प्रयूषणा त्योहार के समय में जैन मंदिर के सामने मांस पकाया था। याद है ना, अब आपको उन्हें वोटों के जरिए सबक सिखाना चाहिए।