राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने अपनी पार्टी के NDA में जाने की संभावना की चर्चा को पूरी तरह खारिज कर दिया है और कहा है कि वह कभी भाजपा के साथ जाने में सहज नहीं होंगे। मुंबई में INDIA गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक से पहले जयंत चौधरी ने कांग्रेस को लेकर भी बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी और महत्वपूर्ण पार्टी है।
रालोद प्रमुख ने कांग्रेस को लेकर कहा कि INDIA गठबंधन को आगे बढ़ाने में कांग्रेस की बड़ी भूमिका है क्योंकि कांग्रेस एक पुरानी और पहचान रखने वाली पार्टी है। देश भर में कई लोग लंबे समय से पार्टी के लिए मतदान कर रहे हैं। इसलिए कांग्रेस को नकारा जाना आसान नहीं है।
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
जयंत चौधरी ने 26 दलों के विपक्षी गठबंधन को ‘घमंडिया’ कहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर कोई भी नेता जिसके पास बहुमत है, वह अपने विपक्ष पर इस तरह हमला करता है तो यह आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है।
जयंत चौधरी ने कहा,”लोकतंत्र में आपके पास हमेशा ऐसे लोग होंगे जो आते हैं और आपका विरोध करते हैं, सवाल पूछते हैं, चुनाव लड़ते हैं, वे आपके कट्टर दुश्मन नहीं हैं कि आप उन्हें इस तरह के नाम दें।
यह अपमानजनक नहीं है हमारे लिए, हमें कटाक्षों की आदत हो गई है। यह उन मतदाताओं के लिए अपमानजनक है जिन्होंने अतीत में हमें वोट दिया था और भविष्य में भी हमारे लिए वोट कर सकते हैं।”
INDIA गठबंधन पर क्या बोले?
यह पूछे जाने पर कि क्या यूपीए की तरह कांग्रेस ही INDIA गुट का आधार होगी, चौधरी ने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसकी “बड़ी भूमिका” होने वाली है। उन्होंने कहा, “कई राज्यों में क्षेत्रीय दल अधिक प्रभावी हैं, शायद उन्हें और अधिक जगह दी जानी चाहिए ताकि हम भाजपा का का बेहतर मुकाबला कर सकें लेकिन देश के कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां अन्य पार्टियों के पास कोई संगठन, जीतने की जगह और उम्मीदवार नहीं हैं वहां कांग्रेस बेहतर विकल्प है।”