Rahul Gandhi Attack PM Modi: लोकसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर जारी है। इस क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे और यहां से उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी संविधान को नष्ट करने और संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के केवल 5-6 लोगों पर ध्यान दे रहे हैं। ये सभी देश के अमीर कारोबारी हैं। पीएम मोदी का लक्ष्य असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का है। इसलिए कभी-कभी आप उन्हें समुद्र के नीचे पूजा करते देखेंगे तो वे कहने लगते हैं कि वह भारत में ओलंपिक लाएंगे। दूसरी बार वह कहेंगे कि हम एक आदमी को चांद पर भेज रहे हैं। वह कभी भी महंगाई और बेरोजगारी की बात नहीं करते हैं।
पीएम मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड का बचाव करने की कोशिश में जुटे- राहुल गांधी
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि वह देश के सबसे अमीर लोगों की रक्षा करते हैं और उनके कर्ज को माफ कर देते हैं। उन्होंने सोमवार को पीएम मोदी के एएनआई को दिए गए इंटरव्यू को भी टारगेट किया है। उन्होंने वायनाड में कहा कि मुझे नहीं पता कि आपने उनका इंटरव्यू देखा या नहीं। मुझे नहीं पता कि आपने उनका चेहरा, उनकी आंखें देखी हैं या नहीं, वह देश में सबसे बडे़ घोटाले यानी कि इलेक्टोरल बॉन्ड का बचाव करने की कोशिश कर रहे थे। इसी के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को देश के व्यापारियों से हजारों करोड़ों रुपये मिले थे।
महीने में दूसरी बार वायनाड के दौरे पर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोबारा से वायनाड लोकसभा सीट जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान होने के बाद 15 अप्रैल को वह दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता ने इस महीने की शुरुआत में वायनाड में अपना नामांकन पत्र दाखिल करके और एक विशाल रोड शो करके चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। बता दें कि राहुल गांधी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान वायनाड से 4,31,770 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी। केरल की 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।