Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा फेज बीते सोमवार को खत्म हो चुका है। इस फेज में देश के 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर वोटिंग हुई है। इस लोकसभा इलेक्शन में भी वोटिंग प्रतिशत में गिरावट का सिलसिला जारी है। चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, सोमवार को चौथे फेज में 67.71 फीसदी वोटिंग हुई। 2019 में इन सीटों पर 68.8 फीसदी मतदान हुआ था।
हालांकि, इलेक्शन कमीशन आखिरी डेटा शुक्रवार तक जारी करेगा। इसके बढ़ने की उम्मीद है। वहीं पहले फेज की तुलना में वोटिंग का अंतर कम हुआ है। पहले चरण में जब 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी तो आखिरी डेटा 66.14 फीसदी था, पर यह साल 2019 की तुलना में कम था। उस वर्ष 69.89 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वहीं, अब अगर बात दूसरे फेज की वोटिंग की बात करें तो इस फेज में 88 सीटों पर वोटिंग हुई थी। इसमें वोटिंग 66.71 फीसदी थी। यह साल 2019 के 69.64 फीसदी से कम था।
तीसरे फेज में कितनी हुई वोटिंग
तीसरे फेज में 93 लोकसभा सीट पर करीब 65.68 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं, यह साल 2019 में 67.3 फीसदी था। चौथे फेज में जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत 23 फीसदी तक बढ़ गया है। 2019 में इस सीट पर 14.39 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार 37.98 फीसदी वोटिंग हुई है।
जम्मू-कश्मीर के अलावा अगर किसी राज्य में वोटिंग प्रतिशत में थोड़ा सुधार हुआ है तो वह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश हैं। तेलंगाना में 2019 में 62.69 फीसदी मतदान हुआ था और अब 64.74 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, अब ओडिशा की बात की जाए तो राज्य में 2019 में 73.95 फीसदी वोटिंग हुई थी और अब 73.97 फीसदी वोटिंग हुई है। तेलंगाना की सभी 17 और ओडिशा की चार लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ।
बंगाल वोटिंग के मामले में अव्वल
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हो गया। मतदान शाम 6 बजे बंद हो गया, लेकिन मतदाता मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मौजूद थे। मतदान केंद्रों में एंट्री करने वाले लोगों को वोट डालने की इजाजत 6 बजे के बाद भी थी। चौथे चरण में कुल 17.7 करोड़ मतदाता 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र थे। वहीं, पश्चिम बंगाल वोटिंग के मामले में अव्वल रहा। पश्चिम बंगाल में सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। यहां पर सबसे ज्यादा 78.37 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि, यह साल 2019 के मुकाबले कम ही था। 2019 में इन सीटों पर 82.68 फीसदी मतदान हुआ था।
आंध्र प्रदेश में सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हुए। वहां 2019 में 79.64 प्रतिशत की तुलना में 76.5 फीसदी मतदान हुआ। इन 96 सीटों के साथ ही अब 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान खत्म हो गया है। कुल 543 लोकसभा सीटों में से 379 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। सोमवार को इनके अलावा जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई उनमें उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की आठ, बिहार की पांच और झारखंड और ओडिशा की चार-चार सीटें शामिल थीं।
96 लोकसभा सीटों के अलावा सोमवार को आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हुआ। अगले चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।