Lok Sabha Chunav Exit Polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 7 चरणों की वोटिंग संपन्न हो गई और इसके साथ ही अलग-अलग टीवी चैनल्स पर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। एग्जिट पोल के नतीजे में साफ अनुमान लगाया गया है कि एक बार फिर देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बन सकती है। वही इंडिया गठबंधन को करारी हार के झटके का अनुमान लगाया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि एनडीए को लेकर लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने अनुमान लगाया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला गठबंधन न्यूनतम 300 सीटें जीत सकता है। अब एक बड़ा सवाल यह भी है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी द्वारा दिया गया 400 पार का टारगेट क्या पूरा हो पाएगा या नहीं।

400 पार को लेकर क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स?

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज सामने आए एग्जिट पोल्स के अनुमानों में कुल तीन सर्वे ऐसे भी रहे, जिन्होंने एनडीए गठबंधन को 400 पार के करीब पहुंचा दिया जिसकी भविष्यवाणी पूरे चुनाव में पीएम मोदी और बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने की थी।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज सामने आए एग्जिट पोल्स के अनुमानों में कुल तीन सर्वे ऐसे भी रहे, जिन्होंने एनडीए गठबंधन को 400 पार के करीब पहुंचा दिया जिसकी भविष्यवाणी पूरे चुनाव में पीएम मोदी और बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने की थी।

कितने पोल्स में 400 पार NDA

India Today Axis My India: 400 या उससे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान लगाने वाले एग्जिट पोल की बात करें तो उसमें पहले नंबर पर इंडिया टुडे एक्सेस माय इंडिया का एग्जिट पोल है जो बीजेपी को 361 से 401 सीटें मिलने का अनुमान लगा रहा है। इस सर्वे के मुताबिक इंडिया गठबंधन को 131 से 166 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अन्य को 8 से 20 सिम मिलने का अनुमान लगाया गया है।

India TV CNX: इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए गठबंधन को 371 से 401 सीटें तक मिल सकती है। वहीं इंडिया गठबंधन को 109 से 139 और अन्य को 28 से 38 सीटें मिल सकते हैं।

News 24 Today’s Chanakya: एनडीए को 400 पर ले जाने वाले अन्य सर्वे की बात करें तो यह न्यूज़ 24 का टुडे चाणक्य है, जिसने NDA को 400 सीटें, इंडिया गठबंधन को 107 और अन्य को 36 सिम मिलने का अनुमान लगाया है।

इसके अलावा ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने एनडीए की 320 से 380 सीटों की जीत के साथ चुनाव नतीजे आने का ऐलान किया है। अब एग्जिट पोल के बाद सभी की नजर 4 जून को आने वाले नतीजों पर हैं।