Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस पार्टी को अगर किन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों की उम्मीदें हैं, तो उनमें केरल, तेलंगाना कर्नाटक के बाद पंजाब ही हैं। यहां आप और कांग्रेस अकेले चुनावी मैदान में उतरे हैं। ऐसे में दोनों ही दल एक दूसरे पर हमलावर हैं। इन सबके बीच कांग्रेस प्रत्याशी सुखपाल सिंह ने एक विवादित बयान दिया है और कहा है कि यूपी-बिहार के लोगों ने पंजाब में कब्जा कर लिया है, जिन्हें अब रोकना ही होगा।

दरअसल, पंजाब की संगरूर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले प्रवासियों ने पंजाब में कब्जा करके पंजाबियत को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब पंजाबियों का है यहां पर गैर पंजाबी यानी दूसरे राज्यों से आने वालों को वोट का अधिकार नहीं होना चाहिए।

यूपी बिहारियों को न मिले घर और नौकरी

संगरूर कांग्रेस प्रत्याशी ने यूपी बिहार के पंजाब में बसे लोगों को लेकर कहा कि न तो उन्हें पंजाब में नौकरी मिलनी चाहिए और न ही घर बनाने की परमिशन दी जानी चाहिए। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के अमृतसर प्रत्याशी ने भी एक ऐसा ही बयान दिया था, जिसको लेकर चुनाव अधिकारी ने उन्हें नोटिस भी भेजा था।

बता दें कि संगरूर के दिड़बा स्थित खेतला गांव की एक चुनावी सभा में कहा कि जैसे पंजाब के लोग लगातार विदेश जा रहे हैं, उसी तरह दूसरे राज्यों से लोग यहां पंजाब में आ रहे हैं। उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि पंजाब में पगड़ीधारियों के लिए जगह नहीं होगी।

गैर-पंजाबियों के खिलाफ लाया जाए कानून

कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने इस बयान में यह भी कहा कि हिमाचल की तरह पंजाब में भी गैर-पंजाबियों के खिलाफ कानून लाया जाए, जैसे हिमाचल में कानून है कि दूसरे राज्यों का कोई व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता, वैसा ही कानून पंजाब में भी हो, ताकि बाहरी पंजाब पर कब्जा न कर सकें।

कांग्रेस प्रत्याशी ने यह भी दावा किया कि विधानसभा स्पीकर को भी लिखित में दे चुका हूं। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि दूसरे राज्यों से लोगों लोग पंजाब आएं और पैसा कमाकर चले जाएं।

गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान उस वक्त के पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी विवादित बयान दिया था कि यूपी बिहार के लोग पंजाब में आकर राज करना चाहते हैं और वे ऐसा नहीं होने देंगे।