लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। अब कांग्रेस, बीजेपी और सभी क्षेत्रीय दल छठे दौर के मतदान के लिए मैदान में हैं। एक तरफ बीजेपी का दावा है कि वह एक बार फिर सत्ता में काबिज होंगे और उन्हें 400 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी तो वहीं इंडिया गठबंधन का कहना है कि इस बार बीजेपी सत्ता से बाहर हो रही है। पिछले चुनाव में भी ऐसे दावे किए गए थे और दोनों दलों के कई प्रत्याशी बहुत सीटों पर नजदीकी मुकाबलों में भी रहे थे।

इस आर्टिकल में हम उन सीटों के बारे में बता रहे हैं जिन सीटों पर पिछले चुनाव में 10 हज़ार से कम वोटों के अंतर से जीत हार तय हुई थी। ऐसी सीटों में कई महत्वपूर्ण और हॉट सीटें शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 में हार जीत का अंतर :

लोकसभा चुनाव-2019 : सीटकौन जीताप्रत्याशी जिनके बीच मुकाबला थाजीत का अंतर
अनंतनाग INCहसनैन मसूदी JKN VS गुलाम अहमद मीर INC6676 वोट
अंडमान और निकोबारINCकुलदीप राय शर्मा INC VS विशाल जॉली1407 वोट
आरामबागTMCअपरूपा पोद्दार TMC VS तपन कुमार राय1142 वोट
औरंगाबाद AIMIM इम्तियाज़ जलील AIMIM VS चंद्रकांत खैरे Shiv Sena4492 वोट
भोंगिर INCकोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी INC VS डॉ. बोरा नरसैया गौड़ TRS 5219 वोट
चामराजनगरBJPश्रीनिवास प्रसाद BJP VS आर ध्रुवनारायण INC1817 वोट
चिदंबरमVCKथोल. थिरुमावलावन VCK VS चंद्रशेखर ADMK 3219 वोट
दादरा और नगर हवेलीBJPपटेल नटुभाई गोमांभै BJP VS डेलकर के बड़े भाई सांजीभाई INC6214 वोट
दमन और दीवBJPलालूभाई बाबूभाई पटेल BJP VS केतन दहयाभाई पटेल INC9942 वोट
गुंटूर TDPजयदेव गल्ला TDP VS मोडुगुला वेणुगोपाला रेड्डी YSRCP4205 वोट
जहानाबादJDUचंदेश्वर प्रसाद JDU VS सुरेन्द्र प्रसाद यादव RJD1751 वोट
कांकेरBJPमोहन मांडवी BJP VS बिरेश ठाकुर INC6914 वोट
कोरापुट INCसप्तगिरि संकर उलाका INC VS कौसल्या हिक्का BJD 3613 वोट
लक्षद्वीप NCPमोहम्मद फैजल NCP VS हमदुललह सईद INC824 वोट
मछ्लीशहरBJPभोलानाथ BJP VS त्रिभुवन राम BSP181 वोट
मालदा दक्षिण INC अबू हासेम खान चौधरी INC VS श्रीरूपा मित्रा चौधरी BJP6676 वोट
मेरठ BJP राजेन्द्र अग्रवाल BJP VS हाजी मोहम्मद याक़ूब BSP 4729 वोट
मिजोरम MNFसी लालरोसांगा MNF VS लालनघिंगलोवा हमार IND 8140 वोट
मुजफ्फरनगरBJP संजीव कुमार बालियान BJP VS अजित सिंह RLD 6526 वोट
खूंटीBJPअर्जुन मुंडा BJP VS काली चरण मुंडा INC1445 वोट
रोहतक BJPअरविंद कुमार शर्मा BJP VS दीपेंद्र सिंह हुड्डा INC7503 वोट
संबलपुरBJPनितेश गंगा BJP VS नलिनी कांता प्रधान BJD 9162 वोट
श्रावस्तीBSPराम शिरोमणि BSP VS दद्दन मिश्रा BJP5320 वोट
गोवा दक्षिण INCकॉस्मे फ्रांसिस्को कैटानो INC VS एडवोकेट नरेंद्र 9755 वोट
श्रीकाकुलमTDPकिंजरापु राम मोहन नायडू TDP VS दुव्वदा श्रीनिवास YSRCP6653 वोट
वेल्लोर DMKडी एम कथिर आनंद DMK VS ए सी शनमुगम ADMK 8141 वोट
विजयवाड़ा TDPकेसिनेनी श्रीनिवास TDP VS प्रसाद वी. पोटलुरी YSRCP 8726 वोट
विशाखापत्तनमYSRCPएम वी वी सत्यनारायण YSRCP VS भरत मथुकुमिली TDP4414 वोट
जहीराबादTRSबीबी पाटिल TRS VS मदन मोहन राव INC6229 वोट

सबसे कम अंतर वाली सीटें

मछ्लीशहर सीट: जिन सीटों पर जीत का अंतर सबसे कम रहा था उनमें मछ्लीशहर सीट सबसे ऊपर आती है। जहां बीजेपी के भोलानाथ ने बसपा के त्रिभुवन राम को मात्र 181 वोटों के अंतर से हरा दिया था।

लक्षद्वीप सीट : लक्षद्वीप सीट से एनसीपी के मोहम्मद फैजल ने कांग्रेस के हमदुल्लाह सईद को 824 वोटों से हराया था।

चर्चित सीटें जहां मार्जिन कम रहा

लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान कुछ ऐसी सीटें भी थी जिनपर काफी कम मार्जिन से हार जीत तय हुई थी। इनमें रोहतक, अनंतनाग, औरंगाबाद, मेरठ, मिजोरम, मुजफ्फरनगर, खूंटी आदि सीटों को देखा जा सकता है। मुजफ्फरनगर लोकसभा में बीजेपी के संजीव बालियान ने आरएलडी के अजित सिंह को 6526 वोट से हराया था। खूंटी लोकसभा से बीजेपी के बड़े नेता अर्जुन मुंडा ने काली चरण मुंडा को 1445 वोटों से हराया था।

करीबी मुकाबलों में जीतने वालों में एनडीए के उम्मीदवारों की तादाद ज़्यादा थी। 30 में से 15 सीटों पर एनडीए की उम्मीदवार जीतकर आए थे। कांग्रेस और उसके समर्थक दल ऐसे 8 मुकाबलों में जीत कर सामने आए थे। बाकि सीटें क्षेत्रीय दलों या बसपा, एआईएमआईएम और अन्य पार्टियों के खाते में गई थीं।