Loharu (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: राजबीर फारटिया ने लोहारू सीट पर कांग्रेस को जीत दिलाई। उन्हें केवल 792 वोट से जीत हासिल की। उन्हें 81336 वोट मिले वहीं वहीं भारतीय जनता पार्टी के जय प्रकाश दलाल को 80544 वोट हासिल हुए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जेपी दलाल हरियाणा की राजनीति में काफी लोकप्रिय चेहरा है। 2019 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा की लोहारू विधानसभा सीट से पहली बार बीजेपी ने जीत हासिल की थी।

कभी लोहारू विधानसभा सीट आईएनएलडी और कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी लेकिन 2019 में बीजेपी ने पहली बार जीत हासिल की थी। लोहारू विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपने मंत्री जेपी दलाल को उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने भी राजवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने इस बार प्रत्याशी बदला है। 2019 में कांग्रेस ने सोमवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया था।

बीजेपी को पहली बार मिली जीत

2019 के चुनाव में बीजेपी को पहली बार जीत मिली थी। भाजपा के जय प्रकाश दलाल को 61,365 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस ने सोमवीर सिंह को उतारा था, जिन्हें 43,688 वोट मिले थे। नई नवेली पार्टी जेजेपी ने अलका आर्य को मैदान में उतारा था, जिन्हें 27,515 वोट मिले थे। इस प्रकार से बीजेपी उम्मीदवार की 17,000 से अधिक वोटों से जीत हुई थी।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीजय प्रकाश दलाल61,365जीते
कांग्रेससोमवीर सिंह43,688हारे
जेजेपीअलका आर्य27,515हारे

2014 में आईएनएलडी ने मारी थी बाजी

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार अपने दम पर हरियाणा में सरकार बनाई थी। हालांकि लोहारू विधानसभा सीट से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। आईएनएलडी के उम्मीदवार ओमप्रकाश बरवा ने 40,693 मत हासिल किए थे जबकि भाजपा के जयप्रकाश दलाल को 38,598 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के सोमबीर सिंह को 32026 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
आईएनएलडीओमप्रकाश बरवा 40,693जीते
भाजपाजयप्रकाश दलाल 38,598हारे
कांग्रेससोमबीर सिंह32,026हारे