कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है। इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया है। तेज प्रताप ने पीएम को ट्वीट कर पुराना वादा याद दिलाते हुए कहा कि पहले पुराना हिसाब चुका देते। तेज प्रताप के अलावा सोशल मीडिया पर और भी यूजर्स पीएम के इस ऐलान पर तंज़ कस रहे हैं और उन्हें 15 लाख के वादे की याद दिला रहे हैं।

तेज प्रताप ने बीजेपी द्वारा 2015 में बिहार चुनाव के दौरान किए गए ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा “पहले पुराना हिसाब तो क्लियर कर देते मालिक।” 2015 के इस ट्वीट में बीजेपी ने पीएम मोदी द्वारा किए गए 125003 करोड़ के पैकेज के ऐलान का जिक्र किया है। तेज प्रताप के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा “20 लाख करोड़ कही 15 लाख की तरह तो नहीं?” एक ने लिखा “20 लाख करोड़ रुपये उन्ही को मिलेगा, जिनको पहले 15 लाख रुपये मिले थे। किसको किसको मिला 15 लाख ?”

तेज प्रताप के अलावा उनके भाई तेजस्वी ने भी इसे लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा “2015 में नाटकीय ढंग से बिहार के विकास के लिए ₹ 1 लाख 65 हजार करोड़ का एक भारी भरकम पैकेज घोषित किया गया था। 5 साल बाद हम श्री नीतीश कुमार जी से आग्रह करते है कि उस बहुप्रतीक्षित पैकेज की केंद्र से प्राप्त और खर्च धनराशि पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे या उस पर एक बयान जारी करें।”

बता दें कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार का 20 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज दुनिया के सबसे बड़े पैकेज में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम आठ बजे कहा कि अब तक वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक की ओर से घोषित किए जा चुके पैकेज को मिलाकर सरकार कुल 20 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज दे रही है। यह देश की जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर का राहत पैकेज है।