Lockdown 5.0 Unlock 1: कोरोना वायरस महामारी के बीच जारी लॉकडाउन में ढील देने के लिए पंजाब सरकार ने रजामंदी जताई है। पंजाब में अब लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री सीएम अमरिंदर सिंह ने बयान जारी कर कहा, इंडस्ट्री और गृह मंत्रालय के संज्ञान को ध्यान में रखते हुए हमने सभी होटल रेस्त्रां और अन्य सेवा शुरू करने का फैसला किया है। हालांकि इन जगहों पर स्ट्रेंथ 50 फीसद ही होनी चाहिए और कोरोना के चलते जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देश में होटल रेस्त्रां, बैंक्वेट हॉल्स खोलने की बात कही गई है।हालांकि इनके लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं।
मसलन, शादी और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में पचास से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं है। होटल्स रात आठ बजे तक ही खोले जाएंगे। गेस्ट और अन्य लोगों को होटल में बैठकर खाने की अनुमति हैं लेकिन होटल की क्षमता से 50 फीसदी से ज्यादा लोगों की मौजूदगी पर मनाही है।बार पर अभी भी रोक जारी है हालांकि शराब की खरीद पर रोक नहीं है एक्साइज पॉलिसी के नियमों का पालन करते हुए शराब खरीदी जा सकती है। इस दौरान सरकार की तरफ से जारी एसओपी का पालन करना अनिवार्य है।
Keeping in view concerns of the Industry & MHA instructions, we have decided to reopen hotels, restaurants, marriage halls & other hospitality services at reduced 50% capacity. However, establishments must adhere to SoP and observe full precautions: Punjab CM Capt Amarinder Singh pic.twitter.com/cWUf2DCIZU
— ANI (@ANI) June 23, 2020
इससे पहले पंजाब सरकार ने रेस्त्रां को केवल होम डिलीवरी के लिए खोलने की अनुमति दी थी, होम डिलीवरी की केवल 8 बजे तक की अनुमति थी। इसके अलावा पंजाब में धार्मिक स्थल सुबह 5:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक खुल रहे हैं। धार्मिक स्थलों पर एक समय में 20 लोगों को ही इकट्ठा होने की अनुमति है। शॉपिंग मॉल भी खुल चुके हैं। बता दें कि पंजाब में कोरोना के 4235 मरीज हो गए है। वहीं, कोरोना के चलते राज्य में 101 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 2,678 लोग ठीक हो चुके हैं।