लोकजनशक्ति पार्टी में मचे घमासान के बीच जदयू के नेता लगातार चिराग पासवान पर तंज कस रहे हैं। ज्यादातर नेताओं का कहना है कि चिराग ने बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के खिलाफ प्रत्याशी उतारने के बावजूद कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचाया। उल्टा उन्हें ही एक भी सीट नहीं मिली। इसे लेकर चिराग ने पलटवार किया है। उन्होंने एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का उनका मुख्य लक्ष्य नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाने का था और वे इसमें काफी सफल रहे।
क्या बोले चिराग पासवान?: लोजपा सांसद ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब चिराग पासवान को बोला जाता है कि 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव में तुमने क्या उखाड़ा अकेले चुनाव लड़ कर? आप मुझे बताएं कि नीतीश कुमार जी की पार्टी को 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ने गए थे तो उन्हें क्या हासिल हुआ था?”
चिराग ने आगे कहा, “चिराग पासवान तो 2020 के चुनाव में डंके की चोट पर बोल कर गया था कि मैं नीतीश कुमार जी को चुनाव हराने और उन्हें कमजोर करने के लिए मैं चुनाव चुनाव लड़ रहा हूं। ये बात मैंने ऑन रिकॉर्ड बोली थी। मेरा लक्ष्य यही था। मैंने ये कभी नहीं कहा था कि चिराग पासवान सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ रहा है। मैं नीतीश कुमार जी को नुकसान पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ा। मुझे खुशी है कि मैंने अपना लक्ष्य हासिल किया। हम तीसरे नंबर की पार्टी बने। उनकी आधे से ज्यादा सीटें कम हुईं।”
चिराग का नीतीश से सवाल- 2014 में आपने क्या उखाड़ा?: इसके बाद चिराग ने 2014 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “नीतीश कुमार जी 2014 में क्यों चुनाव लड़ने गए? क्या वो सरकार बनाने या प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रहे थे? वे मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कम करने के लिए चुनाव लड़ रहे थे। उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। उनकी सीटें कम करने के लिए लड़ रहे थे। उन्होंने कौन सी जीत हासिल की। दो सीटों पर सिमटकर रह गए। तो जो पूछ रहे हैं कि चिराग पासवान की क्या हैसियत है, अकेले लड़कर क्या कर लिया, तो आप भी तो लड़े थे अकेले, आपने क्या कर लिया। मैंने तो आपको कमजोर करने के अपने लक्ष्य को पूरा किया। आपने क्या किया?”