NEWS LIVE: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को ED रिमांड पर भेज दिया है। ED ने संजय सिंह की 10 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। ED ने बुधवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया। आप नेता से 10 घंटे से ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। संजय सिंह को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ED संजय सिंह की रिमांड की मांग करेगी। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा ने कहा है कि उसने संजय सिंह को करोड़ों रुपये दिये हैं। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिनेश अरोड़ा और संजय सिंह के बीच लेनदेन साबित किया।
वहीं बीजेपी ने अपने X हैंडल पर आम आदमी पार्टी नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की एक फोटो शेयर की है। एक फिल्म के पोस्टर के रूप में बनी इस फोटो में आप नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे दिखाया गया है। तस्वीर पर लिखा है दो कैदी- In Theaters Now. वहीं, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार के डॉन के घर बटुआ नहीं दस्तावेज मिलते हैं। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें jansatta.com
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “मैं पीएम मोदी के दृष्टिकोण को उचित नहीं मानता। वह मुख्यमंत्रियों की भागीदारी के बिना देश के विभिन्न हिस्सों में परियोजनाएं शुरू करने जा रहे हैं। वह केवल औपचारिकता निभाते हैं।”
बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह ने कहा, “अगर उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है तो अदालत उन्हें जमानत क्यों नहीं दे रही है? अब जब AAP विरोध प्रदर्शन कर रही है, तो मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है?अगर आपको भरोसा है तो न्यायपालिका, आप धरना क्यों दे रही है? अगर आपने कुछ भी गलत नहीं किया है, तो आपको न्यायपालिका पर भरोसा करना चाहिए।”
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ED ने कोर्ट में पेश किया। वहीं कोर्ट से ED ने 7 दिन की रिमांड मांगी है। इस पर कोर्ट ने पूछा अगर उनका फोन जब्त है तो फिर कस्टडी में पूछताछ की जरूरत क्यों हो रही है?
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद को लेकर ईडी की टीम दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची है। थोड़ी देर में शराब घोटाना नीति को लेकर इस मामले की सुनवाई होनी है।
#WATCH | Enforcement Directorate officials take arrested AAP MP Sanjay Singh to Delhi's Rouse Avenue court
— ANI (@ANI) October 5, 2023
Singh was arrested yesterday evening following the ED raid at his residence in connection with the Delhi excise policy case. pic.twitter.com/F3bup7kIMc
राजस्थान में PM मोदी ने जनसभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पांच साल में कांग्रेस सरकार एक कदम भी नहीं चली। यहां 24 घंटे 'कुर्सी का खेल' चलता रहा। पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या आपने 'लाल डायरी' के बारे में सुना है? लोग कहते हैं कि डायरी में हर कांग्रेस के हर काले कारनामे का जिक्र है। क्या लाल डायरी के राज़ सामने नहीं आने चाहिए? क्या बेईमानों को सज़ा नहीं मिलनी चाहिए? क्या कांग्रेस सरकार डायरी के राज़ सामने आने देगी? सच्चाई सामने लाने के लिए आपको भाजपा सरकार बनानी होगी।
#WATCH | Jodhpur, Rajasthan | PM Narendra Modi says, "In five years, Congress Government did not walk even one step. The 'kursi ka khel' continued here round the clock…Have you heard about 'Lal Diary'? People say that the diary contains every misdeed of Congress' corruption.… pic.twitter.com/ebIuD3dOf1
— ANI (@ANI) October 5, 2023
दिल्ली शराब नीति मामले में AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली बीजेपी के नेता राजघाट पहुंचे हैं। बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह ने कहा कि यह गांधी जी का स्मारक है जिन्होंने हमेशा शराब का विरोध किया था लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही बात नहीं मानी। मुझे लगता है कि गांधी जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से यह हो रहा है कि शराब घोटाले का मामला सामने आया है और उनके (आप) नेता एक के बाद एक जेल जा रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब शराब नीति के मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल भी जेल जाएंगे।
#WATCH | Leaders of Delhi BJP arrive at Rajghat following the arrest of AAP MP Sanjay Singh in connection with Delhi liquor policy case. pic.twitter.com/nQUTKDrJy8
— ANI (@ANI) October 5, 2023
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। AAP के विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर देपेंद्र पाठक ने कहा कि धीरे-धीरे भीड़ जमा हो रही है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस यहां मौजूद है। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।
#WATCH | Delhi: On AAP protest, Special CP Law and Order Dependra Pathak says, "It is a protest by the Aam Aadmi Party. The crowd is gathering gradually. Police are present here to maintain the law and order professionally. We are in communication with the organisers. We will… pic.twitter.com/s1svlVtWfu
— ANI (@ANI) October 5, 2023
सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर सुनवाई जारी है। सिसोदिया की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को मीडिया रिपोर्ट की जानकारी देते हुए मामले से अवगत कराया। इस रिपोर्ट में कहा गया कि अदालत ने ईडी से पूछा था कि आप को आरोपी क्यों नहीं बनाया। एएसजी एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मीडिया ने उनसे पूछा था और उन्होंने कहा कि अगर सबूत है तो वे किसी को नहीं बख्शेंगे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कोर्ट की ओर से कानूनी सवाल पूछा गया था कि अगर दो पक्ष फंसे हैं और तीसरा लाभार्थी है तो तीसरे पक्ष पर मुकदमा क्यों नहीं चल सकता है।
Senior Advocate AM Singhvi, appearing for Manish Sisodia, apprises SC about a news report relating to the court asking ED why AAP is not made an accused.
— ANI (@ANI) October 5, 2023
ASG SV Raju tells SC that he was asked by the media and he said if there is evidence they will not spare anyone
शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर राजनीति कर रही है। उन्हें 2024 तक ऐसा करने दीजिए, हम भी लड़ते रहेंगे। जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां ये छापेमारी जारी रहेगी।
#WATCH | Delhi: Shiv Sena (UBT) Rajya Sabha MP Sanjay Raut says, "BJP is doing politics using central agencies… Let them keep doing it till 2024, we will also keep fighting… Wherever the BJP government is not there, these raids will continue…" pic.twitter.com/AUfL5LNEUC
— ANI (@ANI) October 5, 2023
AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “आज देश में गरीबी, बेरोज़गारी व महंगाई बढ़ रही है। अगर विपक्षी नेता लोगों की आवाज़ उठा रहे हैं तो उन्हें झूठे मुकदमे में जेल में डाला जा रहा है। 2024 तक केंद्र सरकार बहुत सारे विपक्षी नेताओं को जेल में डालेगी ताकि कोई जनता की बात न कर सके.।”
नांदेड़ अस्पताल में हुई संदिग्ध मौतों के मामले में डॉ. शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डिलिवरी विभाग के डीन और डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। FIR में IPC की धारा 304 और 34 लगाई गईं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “लोग अरविंद केजरीवाल पर हंस रहे हैं और उनके चेहरे का तनाव देख रहे हैं। जिसके उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री जेल में हो लेकिन किंगपिन बाहर है, किंगपिन का नंबर भी आएगा। जिस-जिस को अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटते रहे वे 1 साल से जेल में हैं।”
AAP सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा, “उन्होंने (ED) वही किया जो उनके आकाओं ने उनसे कहा था। उन्हें मेरे घर में कुछ नहीं मिला। अगर किसी को कुछ नहीं मिल रहा, तो लंबा टटोलेगा ही। उन्हें कुछ नहीं मिला, इसलिए समय लगा।”
#WATCH दिल्ली | AAP सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा, "उन्होंने (ED) वही किया जो उनके आकाओं ने उनसे कहा था। उन्हें मेरे घर में कुछ नहीं मिला। अगर किसी को कुछ नहीं मिल रहा, तो लंबा टटोलेगा ही। उन्हें कुछ नहीं मिला, इसलिए समय लगा।" pic.twitter.com/J9veKEpeOH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023
बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर चल रही ED की छापेमारी पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, “अदालत के निर्देश पर कुछ अध्यक्ष और बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर ED की छापेमारी चल रही है। छापेमारी खत्म होने के बाद ही पता चलेगा कि क्या सबूत मिले और क्या रिकवरी हुई।”
आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि संसद में आप की आवाज रोकने के लिए संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई। हम गिरफ्तारी की धमकियों से नहीं डरेंगे। उन्होंने चुनौती दी कि संजय सिंह के घर से मिले रुपयों को दिखायें। आप ने कहा कि हम न चुप होंगे, न डरेंगे। आतिशी ने कहा कि वो हमें डरा नहीं पाये, चुप नहीं करा पाये तो गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ''2022 में दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने केस दर्ज किया था। इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की गई थी, इसलिए ED ने भी केस दर्ज़ किया था। मनीष सिसोदिया और मामले से जुड़े कुछ अधिकारी, कुछ कारोबारी जेल में गए। गिरफ्तार किए गए कारोबारियों में से एक का नाम दिनेश अरोड़ा है, जिसने कहा कि वे सरकारी गवाह बनेंगे। सरकारी गवाह बनकर उन्होंने कई बड़ी बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2020 में संजय सिंह की उनसे मुलाकात हुई थी। दिनेश अरोड़ा दिल्ली में रेस्टोरेंट चलाते हैं, संजय सिंह ने उनसे कहा था कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और उन्हें मोटा पैसा इकट्ठा करना है। दिनेश अरोड़ा ने मोटा पैसा इकट्ठा किया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा को मनीष सिसोदिया से भी मिलवाया। दिनेश अरोड़ा खुद स्वीकार करते हैं कि मोटा पैसा इकट्ठा करने के बदले उत्पाद शुल्क विभाग में उनका कुछ मामला फंसा हुआ था जिसमें उनकी मदद की गई। ED ने आरोप पत्र में संजय सिंह का नाम दर्ज़ किया। AAP नेताओं ने कहा कि उनका नाम गलती से आरोप पत्र में था। वास्तव में ED ने संजय सिंह का नाम 4 जगहों पर डाला था, जिसमें से 3 जगह सही था एक जगह ED से टाइपो में गलती हुई थी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी विपक्षी गठबंधन INDIA को लेकर भाजपा की हताशा का नतीजा है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि आबकारी नीति मामले की जांच के तहत 1,000 से अधिक छापे मारे गए हैं, लेकिन गलत तरीके से अर्जित संपत्ति का एक पैसा भी नहीं मिला है। केजरीवाल ने कहा, “उन्होंने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जो मोदीजी के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत आवाज उठाते हैं। वह पूरी तरह से भ्रष्ट हैं। मुझे लगता है कि वह स्वतंत्र भारत के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं।’’
आम आदमी पार्टी को क्यों नहीं बनाया आरोपी, पढ़ें पूरी खबर
संजय सिंह के घर ED का छापा, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=7lucASeY71E