कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान लोकतंत्र पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा एक बयान दिया है। उन्होने कहा कि इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन और लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी भी चुनाव जीतते थे। राहुल ने कहा था कि वहां के लोग भी वोट दिया करते थे लेकिन चुनावों की सुरक्षा के लिए कोई संस्थागत ढांचा नहीं था।

राहुल के इस बयान को लेकर न्यूज़ चैनल “न्यूज़ 18 इंडिया” के शो “आर-पार” में डिबेट हो रही थी। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा आपस में भीड़ गए और एक दूसरे को बिल्ला- बिल्ली बोलकर उकसाने लगे। सुप्रिया श्रीनेत ने पात्रा को कहा कि आप बेहूदगी की बातें करते हैं। मुझे ऐसे आदमी से डिबेट करनी ही नहीं है। पता नहीं क्यों आप लोग मुझे इनके सामने बैठा देते हैं। इनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। ये विपक्ष को बोलते है कि वह चीन और पाकिस्तान के साथ है।

सुप्रिया श्रीनेत ने पात्र से कहा “मैं तर्कहीन और स्तरहीन व्यक्ति के साथ कोई डिबेट नहीं करना चाहती, लेकिन आप लोग पता नहीं क्यों ऐसा चाहते हैं।” इसपर पात्रा ने कहा “स्तरहीन आपके राहुल गांधी हैं। इस देश में एक ही आदमी स्तरहीन और तर्कहीन है वह है राहुल गांधी याद रखिएगा। देश में गद्दाफी, देश में हिटलर ये सब तर्क की बातें हैं। मोदी जी हिटलर हैं? हमने बहुत सह लिया। रोज इस देश को गाली पड़ती है। पाकिस्तान हैडलाइन बना रहा है कि भारत इराक से गया बीता है।”

इसपर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा “300 किसान मर गए लेकिन संबित पात्रा और उसके आका के मुह से एक शब्द नहीं निकला। ऐसा क्यों? तुम बिल्ले हो, खिसियाए हुए। बिल्ली तो आप हो नहीं सकते, आप बिल्ले हो खिसियाने बिल्ले।” इसपर पात्र ने कहा आप बिल्ली हो।”

बता दें राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, “चुनाव सिर्फ यह नहीं है कि लोग गए और वोटिंग मशीन का बटन दबा दिया। कौन सा नैरेटिव गढ़ा जा रहा है, देश के शासन-प्रशासन के सभी तंत्र ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, न्यायपालिका निष्पक्ष है कि नहीं और संसद में किन मुद्दों पर बहस हो रही है, चुनाव का संबंध इन सबसे होता है।”