पश्चिम बंगाल में शनिवार हो हुए पंचायत चुनाव दर्शाते हैं कि कैसे हिंसा राज्य में चुनावी राजनीति का लगभग एक अभिन्न अंग बन गई है। 8 जून की देर शाम तक 13 मौतों के साथ चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक मरने वालों की संख्या 33 तक पहुंच गई। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के बेलोन गांव में उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगाई। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने दक्षिण दिनाजपुर में पंचायत-चुनाव हिंसा प्रभावित हजरतपुर गांव का दौरा किया, पुलिस पर अपनी ड्यूटी नहीं करने का आरोप लगाया। कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कल पंचायत चुनाव हिंसा के खिलाफ पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं, दूसरी ओर देशभर में मानसून के चलते कई राज्यों में भारी बारिश हुई। उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में शनिवार को तेज़ बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सोमवार तक और पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में रविवार तक भारी बारिश का अनुमान है।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
दिल्ली में भारी बारिश के चलते सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा बंद कर दी गई है। वहीं दिल्ली में भी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरा हुआ है। इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया है ।
हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के बाद शिमला-कालका मार्ग पर सभी ट्रेनें निलंबित कर दी गई हैं।
NDA के साथ गठबंधन पर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन को लेकर काफी लंबे समय से चर्चाओं का दौर चल रहा था। हमने तय किया था कि चुनाव के समीप ही हम लोग गठबंधन को लेकर फैसला लेंगे। हाल के दिनों में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ कुछ बैठके हुई हैं। ऐसे में गठबंधन के फैसले के करीब पहुंचने का प्रयास भाजपा और हमारी तरफ से चल रहा है। इस पर अंतिम मोहर कुछ अन्य बैठकों के बाद लगेगी।
जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण तीन दिन तक स्थगित रहने के बाद अमरनाथ यात्रा रविवार को दोबारा शुरू हुई। अधिकारियों ने कहा कि मौसम की स्थिति में सुधार के बाद पहलगाम मार्ग पर वार्षिक अमरनाथ यात्रा रविवार दोपहर को फिर से शुरू हो गई। दूसरे मार्ग बालटाल पर यात्रा अभी शुरू नहीं हुई है।
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के बेलोन गांव में उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगाई। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने दक्षिण दिनाजपुर में पंचायत-चुनाव हिंसा प्रभावित हजरतपुर गांव का दौरा किया, पुलिस पर अपनी ड्यूटी नहीं करने का आरोप लगाया। कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कल पंचायत चुनाव हिंसा के खिलाफ पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
जम्मू-कश्मीर के हाइवे में स्थित पंथयाल में टी-5 टनल के पास सड़क बह गई जिसके बाद राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सवाल उठाया कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में जिस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या होते हुए लोग देख रहे हैं, जहां लोकतांत्रिक अधिकारों को जताने के लिए लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। उसी तृणमूल के साथ कांग्रेस हाथ मिला रही है, क्या उनसे हाथ मिलाना मंज़ूर है उन्हें, जो पश्चिम बंगाल में कहर मचा रहे हैं? मौत का यह खेला राहुल गांधी को स्वीकार है?
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के प्रमुख चरण सिंह ने बताया कि दिल्ली में कल की तुलना में बारिश की तीव्रता आज कम होगी लेकिन दिल्ली NCR के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। अगले 4-5 दिन दिल्ली में तेज बारिश की संभावना नहीं है लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है। उनके मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली की लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने बताया कि कल दिल्ली में 12 घंटे में 126 मिलीमीटर और 24 घंटे में 150 मिलीमीटर बारिश हुई। इस पूरे मौसम में जितनी बारिश होती है उसका 20% पिछले 24 घंटे में हुई है। बारिश रुकने के बाद ही हमारे पपिंग स्टेशन शुरू हो चुके थे.। उन्होंने कहा कि आज हथिनी कुंड बैराज से 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसकी वजह से 11 जुलाई को यमुना का स्तर खतरे के निशान के ऊपर आ जाएगी। हमारे अधिकारी इस पर नज़र रखे हैं। मैं कल सुबह वहां का दौरा करुंगी।
भारी बारिश के कारण मंडी के सभी स्कूल और कॉलेज कल बंद रहेंगे। डिप्टी कमिश्नर अरिंदम चौधरी ने यह जानकारी दी।
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा लगातार तीसरे दिन स्थगित। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे बंद होने के कारण अधिकारियों ने रविवार को श्रद्धालुओं के एक जत्थे को जम्मू बेस कैंप में रोक दिया।
मंडी और पंडोह के बीच लैंडस्लाइड के कारण चंडीगढ़-मनाली हाइवे अवरुद्ध हो गया, जिसके चलते राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया है। वहीं, शिमला जिले के कोटगढ़ गांव में रविवार सुबह मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारी के अनुसार, भूस्खलन के कारण घर ढह गया। मनाली के पास बाहंग में अचानक आई बाढ़ में कई दुकानें बह गईं, जबकि एक निर्माणाधीन घर ब्यास नदी में बाढ़ में डूब गया।
डीआईजी BSF,सुरजीत सिंह गुलेरिया ने कहा कि कल BSF, सेंट्रल फोर्स और स्टेट फोर्स की तैनाती की गई थी। जहां भी तैनाती हुई वहां सुचारू रूप से मतदान हुए। कल सुबह 11 बजे 59,000 ट्रूप्स उपलब्ध थे। 61,636 पोलिंग बूथ में से 4,834 संवेदनशील पोलिंग बूथ घोषित हुए हैं, यह डाटा हमें मीडिया के माध्यम से मिला है। DIG ने कहा कि जो संवेदनशील पोलिंग बूथ होते हैं उस पर प्राथमिकता दी जाती है, इन पोलिंग बूथों पर राज्य के प्रशासन(DM-SP) द्वारा बताए जाने पर हमारे फोर्स की तैनाती की गई थी। हमारे पास पोलिंग बूथ की लिस्ट अभी तक नहीं है। हमने राज्य चुनाव आयोग को इसे लेकर पत्र भी लिखा, पत्र का जवाब हमें मिला जिसमें सिर्फ 61,636 पोलिंग बूथ होने की जानकारी दी गई जबकि संवेदनशील बूथ की जानकारी नहीं दी गई।
जम्मू-कश्मीर में रविवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश के कारण कठुआ और सांबा जिलों के साथ ही निचले क्षेत्रों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया। आईएमडी ने रविवार सुबह विभिन्न इलाकों से नदियों और झरनों में जलस्तर के खतरे के निशान को पार कर जाने की खबरें आने के बाद यह अलर्ट जारी किया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण कई जगह पर भूस्खलन, नदी का जलस्तर बढ़ना जैसी स्थिति उत्पन्न होती है जिसे लेकर प्रशासन, आपदा प्रबंधन और पुलिस की निगरानी है। जो श्रद्धालु हैं उनसे हमारा अनुरोध रहेगा कि मौसम की जानकारी लेते हुए आगे के कार्यक्रम की योजना बनाए। आपदा स्थिति के मद्देनज़र किसी भी कर्मचारी को अपना मोबइल फोन और संचार के जो भी माध्यम है उसे ऑन रखने को कहा गया है ताकि कभी भी आपातकाल स्थिति में उनसे संपर्क किया जा सके।
IMD ने शनिवार और रविवार के लिए हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया क्योंकि राज्य में भारी बारिश जारी है। आईएमडी ने राज्य में बाढ़, भूस्खलन के लिए भी अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की। मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि यह हमारा पुराना घर है। हम दोनों मिले हैं, जब भी हम मिलते हैं तो अच्छी बात होती है। रामविलास पासवान और भाजपा ने हमेशा अपने काम से लोगों को खुश रखने का काम किया है।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने तृणमूल कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों में हिंसा करने का आरोप लगाया। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से त्रिपुरा से यह सीखने को कहा कि कैसे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाते हैं। साहा ने आरोप लगाया कि हिंसा की खबरें यह दर्शाती हैं कि वहां लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण मंडी में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया। हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर भारी बारिश के कारण कोटी और सनवारा रेलवे स्टेशनों के बीच सुरंग नंबर 10 पर रेलवे ट्रैक बंद हो गया।
दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश जारी है। IMD ने आज मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। IMD ने बताया कि दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में आज सुबह 8.30 बजे 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 25 जुलाई 1982 के बाद से सबसे अधिक है।
कनाडा: 8 जुलाई को टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग तिरंगा लेकर भारत के समर्थन में पहुंचे।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने शनिवार को पंचायत चुनावों के दौरान राज्य में हुईं हिंसा की घटनाओं की निंदा की और स्थिति को बहुत चिंताजनक करार दिया। उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों का दौरा करने के बाद बोस ने कहा कि मैंने जमीन पर जो देखा वह बहुत परेशान करने वाला है। हिंसा, हत्याओं और डर का माहौल है। एक बात जिस पर मैंने गौर किया कि गरीब ही मारे जा रहे हैं। नेता वहां नहीं हैं। गरीबों को मारने की कोशिश करने के बजाय गरीबी को खत्म करना चाहिए।
दिल्ली-NCR में जमकर बरसे बादल, पढ़ें पूरी खबर
बंगाल का पंचायत चुनाव बना खूनी संघर्ष का अखाड़ा, पढ़ें पूरी खबर
बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा का असर, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=NWj9yhssKlw