NEWS Updates: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के मंच से चरमपंथियों को कड़ा जवाब दिया है। जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ किसी भी देश की प्रतिक्रिया का आधार राजनीतिक सुविधा नहीं हो सकती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई। आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है। आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ ने 13वें इंडो-पैसिफिक आर्मी चीफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे मित्र देशों के साथ मजबूत सैन्य साझेदारी बनाने की दिशा में भारत के प्रयास न केवल हमारे अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए बल्कि हम सभी के सामने आने वाली महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करते हैं… जलवायु परिवर्तन और मौसम का आर्थिक प्रभाव, पर्यावरण-अनुकूल बुनियादी ढांचे की मांग पैदा करता है। हमारे सभी साझेदार देशों की परिस्थितियों और दृष्टिकोण को समझने के साथ-साथ विशेषज्ञता और संसाधनों को साझा करने की भी आवश्यकता है। कावेरी जल विवाद को लेकर बेंगलुरु में किसान संगठन ने बंद का आह्वान किया है। भारत-कनाडा विवाद के बीच कनाडा ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
LIVE NEWS Updates: मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाल होते ही लापता दो छात्रों के शव बरामद, सरकार ने CBI को सौंपी जांच
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यूएनएससी में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा , “जी-20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल करना एक बड़ा कदम है। दुनिया के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं और दुनिया से भूख और गरीबी को मिटाना होगा।”
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के मंच से चरमपंथियों को कड़ा जवाब दिया है। जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ किसी भी देश की प्रतिक्रिया का आधार राजनीतिक सुविधा नहीं हो सकती।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के मंच से चरमपंथियों को कड़ा जवाब दिया है। जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ किसी भी देश की प्रतिक्रिया का आधार राजनीतिक सुविधा नहीं हो सकती।
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, “15 से 24 जनवरी तक 'अनुष्ठान' होगा और इस दौरान 'प्राण प्रतिष्ठा' भी होगी। पीएम के आगमन का समय तय है। वह 22 जनवरी को आएंगे। 22 जनवरी को 'प्राण प्रतिष्ठा' भी होगी। सभी को आमंत्रित किया गया है और आने का स्वागत है। ट्रस्ट प्रत्येक का स्वागत और सम्मान करेगा।”
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में महिला आरक्षण विधेयक पर बात की। उन्होंने कहा, “हमारा नया कानून विधायिकाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का है। मैं एक ऐसे समाज के लिए बोलता हूं जहां लोकतंत्र की प्राचीन परंपराओं ने गहरी आधुनिक जड़ें जमा ली हैं। हमारी सोच, दृष्टिकोण और कार्य अधिक जमीनी और प्रामाणिक हैं।”
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री के कार्यालय ने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 29 सितंबर को शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा करेंगे। सर्दियों के मौसम के दौरान हर साल प्रदूषण में वृद्धि से निपटने के लिए दिल्ली सरकार हर साल शीतकालीन कार्य योजना बनाती है। इस वर्ष की योजना के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 28 विभागों से अलग-अलग एक्शन प्लान मांगे थे और सभी विभागों ने अपने प्लान सौंप दिए हैं। सभी विभागों के प्लान के आधार पर संयुक्त शीतकालीन एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है और इसकी घोषणा सीएम केजरीवाल करेंगे।”
Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बच्चों को कोई सैलरी नहीं दी जाएगी। मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे रिलायंस के बोर्ड में शामिल हैं और उन्हें केवल मीटिंग अटेंड करने के लिए फीस और कमीशन दिया जाएगा।
ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट दो सप्ताह बाद सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह सबसे पहले अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की अपील पर सुनवाई करेगा। जिसमें मस्जिद के अंदर पूजा के अधिकार की मांग को लेकर निचली अदालत में हिंदुओं द्वारा दायर मुकदमे की स्थिरता पर सवाल उठाया गया है।
Supreme Court says it will hear after two weeks pleas relating to Gyanvapi mosque-Kashi Vishwanath temple.
— ANI (@ANI) September 26, 2023
Supreme Court says it will first hear the appeal of Anjuman Intezamia Masjid Committee questioning the maintainability of a suit by Hindus in the trial court seeking…
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कई केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिए जाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इससे यह साफ हो गया है कि चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी। हमारे सभी बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | On BJP releasing three list of candidates for Madhya Pradesh assembly elections, CM Shivraj Singh Chouhan says, "This has ensured BJP's big victory. All our senior leaders will contest…" pic.twitter.com/8oJuYiaMDr
— ANI (@ANI) September 26, 2023
कांग्रेस नेता और लोकसभा में सबसे बड़े दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी गुट संघर्ष में है। टीएमसी को ना ममता ना ही भगवान बचा सकते हैं। ये सरकार गिरकर रहेगी। आने वाले दिनों में और बड़े धमाके होंगे।
राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई मिड डे मील में घोटाले को लेकर की है। जानकारी के मुताबिक ईडी की यह कार्रवाई जयपुर, कोटपूतली, बहरोड़ और विराटनगर सहित 10 ठिकानों पर की जा रही है।
कांग्रेस ने पीएम नरेन्द्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के रिश्तों को लेकर एक कव्वाली वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस ने एक्स (ट्विटर) पर वीडियो शेयर किया है। “इसके कैप्शन में लिखा है वतन को लूट लिया मिलकर BJP और अडानी वालों ने, काले दिल वालों ने, खोटी नीयत वालों ने।”
वतन को लूट लिया मिलकर BJP और अडानी वालों ने,
— Congress (@INCIndia) September 26, 2023
काले दिल वालों ने, खोटी नीयत वालों ने pic.twitter.com/zbi0PWWEYj
शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा ''जबसे हमने इंडिया गठबंधन बनाया, तब उन्हें (पीएम मोदी) एनडीए की याद आई। इससे पहले तक 'मोदी अकेले काफी है'… कहा जाता था। लेकिन जैसे ही इंडिया गठबंधन बना, (पीएम) मोदी अकेले काफी नहीं थे, उन्हें और समर्थन की जरूरत पड़ी… जिस एनडीए में शिव सेना और अकाली दल नहीं है वो एनडीए नहीं है… शिवसेना और अकाली दल ही एनडीए की असली ताकत थे… ये एनडीए बहुत कमजोर है। सिर्फ एआईएडीएमके ही नहीं बल्कि और भी पार्टियां बीजेपी से नाता तोड़ेंगी। 2024 से पहले बीजेपी भी डूबेगी…''
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (UBT) Rajya Sabha MP Sanjay Raut says, "When we formed INDIA alliance that is when they remembered NDA… Till then it was 'Modi akele kafi hai'… But the moment INDIA alliance was formed, (PM) Modi was not enough alone, they needed more support… Jis… pic.twitter.com/tboYbwDJLY
— ANI (@ANI) September 26, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 3 अक्टूबर की तारीख तय की है, जिसमें मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि भूमि विवाद से संबंधित सभी याचिकाओं को जिला न्यायालय मथुरा, उत्तर प्रदेश से अपने पास स्थानांतरित कर दिया गया है।
Supreme Court sets October 3 for hearing petitions challenging Allahabad High Court order which transfers to itself all the pleas relating to Mathura's Krishna Janambhoomi land dispute from District Court Mathura, Uttar Pradesh pic.twitter.com/SDnXsiE6NI
— ANI (@ANI) September 26, 2023
#WATCH | A group of Tamil Nadu farmers in Tiruchirappalli holding dead rats in their mouths protest against the Karnataka government and demand the release of Cauvery water to the state from Karnataka pic.twitter.com/CwQyVelyjF
— ANI (@ANI) September 26, 2023
Tamil Nadu: 10 tigers, including six tiger cubs, have died in the last 40 days in the Nilgiri district, as per officials. The National Tiger Commission team visited the Nilgiri district for investigation yesterday. pic.twitter.com/QoFaJRpI6i
— ANI (@ANI) September 26, 2023
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (UBT) Rajya Sabha MP Sanjay Raut says, "When we formed INDIA alliance that is when they remembered NDA… Till then it was 'Modi akele kafi hai'… But the moment INDIA alliance was formed, (PM) Modi was not enough alone, they needed more support… Jis… pic.twitter.com/tboYbwDJLY
— ANI (@ANI) September 26, 2023
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "आज 51000 नियुक्ति पत्र वितिरत किए गए हैं। हमारी नौजवान पीढ़ी में कर दिखाने का जो जज़्बा है वह आपने देखा। इन नौजवानों के हाथों में देश सुरक्षित है… कांग्रेस अपना नरेटिव चार दीवारों के अंदर, चार लोगों के साथ, चार पृष्ठों पर बनाती है।… pic.twitter.com/slaX785QeS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
#WATCH महाराष्ट्र: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने मुंबई में लालबागचा राजा गणपति मंडल के दर्शन किए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/rvIfEqBVz3
इस गर्मी में रिकॉर्ड संख्या में छात्र वीज़ा संसाधित किए गए। हमारा अनुमान है कि अमेरिका में 25% विदेशी छात्र भारत से आएंगे। हम भारत में अपने दस लाखवें वीज़ा आवेदन के बहुत करीब हैं: भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी pic.twitter.com/GjQC95ui92
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
LIVE NEWS Updates: कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी के पानी को लेकर दशकों से विवाद बना हुआ है। इस बीच आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में किसानों और दूसरे कई संगठनों ने मिलकर बंद का ऐलान किया है। इसमें मुख्य भूमिका कर्नाटक जल संरक्षण समिति के नेता कुरुबुरु शांताकुमार निभा रहे हैं। इस बंद के दौरान आज बेंगलुरु में धरना-प्रदर्शन भी हो सकता है। इसलिए हिंसा की आशंका को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। एयलाइंस ने भी एडवाइजरी जारी की है।