NEWS Updates: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के मंच से चरमपंथियों को कड़ा जवाब दिया है। जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ किसी भी देश की प्रतिक्रिया का आधार राजनीतिक सुविधा नहीं हो सकती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई। आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है। आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ ने 13वें इंडो-पैसिफिक आर्मी चीफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे मित्र देशों के साथ मजबूत सैन्य साझेदारी बनाने की दिशा में भारत के प्रयास न केवल हमारे अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए बल्कि हम सभी के सामने आने वाली महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करते हैं… जलवायु परिवर्तन और मौसम का आर्थिक प्रभाव, पर्यावरण-अनुकूल बुनियादी ढांचे की मांग पैदा करता है। हमारे सभी साझेदार देशों की परिस्थितियों और दृष्टिकोण को समझने के साथ-साथ विशेषज्ञता और संसाधनों को साझा करने की भी आवश्यकता है। कावेरी जल विवाद को लेकर बेंगलुरु में किसान संगठन ने बंद का आह्वान किया है। भारत-कनाडा विवाद के बीच कनाडा ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Live Updates

LIVE NEWS Updates: मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाल होते ही लापता दो छात्रों के शव बरामद, सरकार ने CBI को सौंपी जांच

20:17 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: दुनिया से गरीबी को मिटाना होगा: एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यूएनएससी में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा , “जी-20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल करना एक बड़ा कदम है। दुनिया के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं और दुनिया से भूख और गरीबी को मिटाना होगा।”

20:16 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: एस जयशंकर ने कनाडा को दिया जवाब

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के मंच से चरमपंथियों को कड़ा जवाब दिया है। जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ किसी भी देश की प्रतिक्रिया का आधार राजनीतिक सुविधा नहीं हो सकती।

20:05 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: एस जयशंकर ने कनाडा को दिया जवाब

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के मंच से चरमपंथियों को कड़ा जवाब दिया है। जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ किसी भी देश की प्रतिक्रिया का आधार राजनीतिक सुविधा नहीं हो सकती।

19:42 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: राम मंदिर को लेकर बड़ा ऐलान

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, “15 से 24 जनवरी तक 'अनुष्ठान' होगा और इस दौरान 'प्राण प्रतिष्ठा' भी होगी। पीएम के आगमन का समय तय है। वह 22 जनवरी को आएंगे। 22 जनवरी को 'प्राण प्रतिष्ठा' भी होगी। सभी को आमंत्रित किया गया है और आने का स्वागत है। ट्रस्ट प्रत्येक का स्वागत और सम्मान करेगा।”

19:05 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: UNGA में महिला आरक्षण पर एस जयशंकर ने की बात

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में महिला आरक्षण विधेयक पर बात की। उन्होंने कहा, “हमारा नया कानून विधायिकाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का है। मैं एक ऐसे समाज के लिए बोलता हूं जहां लोकतंत्र की प्राचीन परंपराओं ने गहरी आधुनिक जड़ें जमा ली हैं। हमारी सोच, दृष्टिकोण और कार्य अधिक जमीनी और प्रामाणिक हैं।”

18:19 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: पॉल्यूशन कंट्रोल को लेकर सरकार की योजना बताएंगे केजरीवाल

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री के कार्यालय ने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 29 सितंबर को शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा करेंगे। सर्दियों के मौसम के दौरान हर साल प्रदूषण में वृद्धि से निपटने के लिए दिल्ली सरकार हर साल शीतकालीन कार्य योजना बनाती है। इस वर्ष की योजना के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 28 विभागों से अलग-अलग एक्शन प्लान मांगे थे और सभी विभागों ने अपने प्लान सौंप दिए हैं। सभी विभागों के प्लान के आधार पर संयुक्त शीतकालीन एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है और इसकी घोषणा सीएम केजरीवाल करेंगे।”

18:15 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: मुकेश अंबानी के बच्चों को नहीं मिलेगी सैलरी

Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बच्चों को कोई सैलरी नहीं दी जाएगी। मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे रिलायंस के बोर्ड में शामिल हैं और उन्हें केवल मीटिंग अटेंड करने के लिए फीस और कमीशन दिया जाएगा।

15:18 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: ज्ञानवापी पर दो सप्ताह बाद सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट दो सप्ताह बाद सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह सबसे पहले अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की अपील पर सुनवाई करेगा। जिसमें मस्जिद के अंदर पूजा के अधिकार की मांग को लेकर निचली अदालत में हिंदुओं द्वारा दायर मुकदमे की स्थिरता पर सवाल उठाया गया है।

15:05 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: बड़े नेता चुनाव लड़ रहे मतलब जीत निश्चित है- शिवराज

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कई केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिए जाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इससे यह साफ हो गया है कि चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी। हमारे सभी बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं।

14:41 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर बोला हमला

कांग्रेस नेता और लोकसभा में सबसे बड़े दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी गुट संघर्ष में है। टीएमसी को ना ममता ना ही भगवान बचा सकते हैं। ये सरकार गिरकर रहेगी। आने वाले दिनों में और बड़े धमाके होंगे।

12:56 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर ED की कार्रवाई

राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई मिड डे मील में घोटाले को लेकर की है। जानकारी के मुताबिक ईडी की यह कार्रवाई जयपुर, कोटपूतली, बहरोड़ और विराटनगर सहित 10 ठिकानों पर की जा रही है।

12:43 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: कांग्रेस ने जारी BJP और अडानी को लेकर जारी किया कव्वाली वीडियो

कांग्रेस ने पीएम नरेन्द्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के रिश्तों को लेकर एक कव्वाली वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस ने एक्स (ट्विटर) पर वीडियो शेयर किया है। “इसके कैप्शन में लिखा है वतन को लूट लिया मिलकर BJP और अडानी वालों ने, काले दिल वालों ने, खोटी नीयत वालों ने।”

12:02 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: कई और पार्टियां छोड़ेंगी NDA का साथः संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा ''जबसे हमने इंडिया गठबंधन बनाया, तब उन्हें (पीएम मोदी) एनडीए की याद आई। इससे पहले तक 'मोदी अकेले काफी है'… कहा जाता था। लेकिन जैसे ही इंडिया गठबंधन बना, (पीएम) मोदी अकेले काफी नहीं थे, उन्हें और समर्थन की जरूरत पड़ी… जिस एनडीए में शिव सेना और अकाली दल नहीं है वो एनडीए नहीं है… शिवसेना और अकाली दल ही एनडीए की असली ताकत थे… ये एनडीए बहुत कमजोर है। सिर्फ एआईएडीएमके ही नहीं बल्कि और भी पार्टियां बीजेपी से नाता तोड़ेंगी। 2024 से पहले बीजेपी भी डूबेगी…''

11:56 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में 3 अक्टूबर को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 3 अक्टूबर की तारीख तय की है, जिसमें मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि भूमि विवाद से संबंधित सभी याचिकाओं को जिला न्यायालय मथुरा, उत्तर प्रदेश से अपने पास स्थानांतरित कर दिया गया है।

11:48 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: कावेरी जल विवाद को लेकर किसानों का प्रदर्शन

11:46 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: नीलगिरि जिले में पिछले 40 दिनों में छह बाघ शावकों सहित 10 बाघों की मौत

11:45 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: सांसद संजय राउत बोले- जब हमने इंडिया गठबंधन बनाया, तब उन्हें एनडीए की याद आई

11:43 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: सिंधिया बोले- नौजवानों के हाथों में देश सुरक्षित है

11:43 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: जेपी नड्डा ने मुंबई में लालबागचा राजा गणपति मंडल के दर्शन किए

11:42 (IST) 26 Sep 2023
LIVE NEWS Updates: भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी बोले- अमेरिका में 25% विदेशी छात्र भारत से आएंगे

LIVE NEWS Updates: कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी के पानी को लेकर दशकों से विवाद बना हुआ है। इस बीच आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में किसानों और दूसरे कई संगठनों ने मिलकर बंद का ऐलान किया है। इसमें मुख्य भूमिका कर्नाटक जल संरक्षण समिति के नेता कुरुबुरु शांताकुमार निभा रहे हैं। इस बंद के दौरान आज बेंगलुरु में धरना-प्रदर्शन भी हो सकता है। इसलिए हिंसा की आशंका को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। एयलाइंस ने भी एडवाइजरी जारी की है।