Earthquake Today: उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 रही। इस भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का किश्तेवाड़ बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर के अलावा लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के अलावा दिल्ली एनसीआर में भी मारे गए। हमारे इस लाइव पेज पर दिनभर देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों के अपडेट्स पा सकेंगे।
Live News Updates: पूरे दिन हमारे इस लाइव पेज पर आपको देश और दुनिया की बड़ी खबरों के अपडेट्स मिलेंगे।
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 78 वर्षीय पौडेल को पूर्वाह्न 11 बजे बांसबाड़ी स्थित शहीद गंगालाल नेशनल हार्ट सेंटर में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि हालांकि, उनकी स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के बयान को लेकर मंगलवार को कहा कि अगर किसानों के आंदोलन को विफल करने का प्रयास किया गया था, तो यह "गलत" है। दरअसल डोर्सी ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान उसकी आलोचना वाली पोस्ट नहीं हटाने पर देश में कंपनी के संचालन पर रोक लगाने की धमकी दी थी।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने मंगलवार को यहां अपने निजी आवासीय कॉलेज की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।
उत्तर प्रदेश के बांदा के एक व्यवसायी से करीब एक सप्ताह पूर्व 50 किलोग्राम चांदी लूटने के आरोप में कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ), एक उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बनाए गए हज हाउस को खोलने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस की औरंगाबाद शहर इकाई के कम से कम 15-20 कार्यकर्ताओं को उस समय हिरासत में ले लिया गया जब वे शहर के किला-ए-अर्क इलाके में हज हाउस के दरवाज़े पर पहुंच गए। हज पर जाने वाले ज़ायरीन के लिए किला-ए-अर्क इलाके में हज हाउस का निर्माण किया गया है।
नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को मार्च 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया और इसके लिए भूमि अधिग्रहण, प्रभावित लोगों को मुआवजा देने, पर्यावरण मंजूरी का कार्य चल रहा है। राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडबल्यूडीए) के महानिदेशक भोपाल सिंह ने बताया कि केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के संचालन समिति की चौथी बैठक पिछले महीने हुई थी जिसमें परियोजना से जुड़े कार्यों की प्रगति एवं इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मदरसों में योग दिवस मनाए जाने के सरकारी आदेश का विरोध करते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार चाहती है कि मदरसे न चलें और मुस्लिम बच्चे मजहबी तालीम हासिल न करें। उन्होंने कहा, ''सरकार मदरसों में रुकावट पैदा करना चाहती है।''
शफीकुर्रहमान बर्क ने आरोप लगाया कि सरकार चाहती है कि मदरसे न चलें और मुस्लिम बच्चे मजहबी तालीम हासिल न करें। उन्होंने नसीहत भरे अंदाज में कहा, ''लोगों को यह एहसास दिलाया जाए कि तुम्हारे अंदर तालीम की कमी है, तुम कम पढ़ रहे हो, इसलिए मदरसे में तो तालीम दिवस मनाया जाना चाहिए।''
गाजियाबाद कोर्ट ने ऑनलाइन गेम के बहाने धर्मांतरण के आरोपी शाहनबाज खान को 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया है।
बिपरजॉय को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में चक्रवात की स्थिति से लेकर आपदा प्रबंधन को लेकर चर्चा की जा रही है। बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत प्रभावित जिलों के सांसद भी वर्चुअली शामिल हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अपने जन्मदिन पर मंगलवार को आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार के साथ मंदिर में पूजा की।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्डिंग मामले में संजय प्रकाश राय 'शेरपुरिया' की रिमांड तीन दिन और बढ़ा दी है। इससे पहले शेरपुरिया की ईडी को 11 दिन की रिमांड मिली थी।
चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित जिलों से अब तक 20,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। गुजरात सरकार के मुताबिक जूनागढ़ जिले में 500, कच्छ में 6,786, जामनगर में 1,500, पोरबंदर में 543, द्वारका में 4,820, गिर-सोमनाथ में 408, मोरबी में 2,000 और राजकोट में 4,031 लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। लोनावाला ओवरब्रिज पर एक्सीडेंट के बाद तेल टैंकर में आग लग गई और इसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा इस घटना में तीन लोग घायल भी हो गए।
भारत समेत 3 देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू कश्मीर में जब भूकंप आया, उस दौरान स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन जैसे ही भूकंप आया, बच्चे स्कूलों के बाहर आ गए।
उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गए। जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली, एनसीआर, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए।
बिहार में नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे और HAM नेता संतोष कुमार ने कहा कि मेरी पार्टी का अस्तित्व खतरे में था। मैंने इसे बचाने के लिए इस्तीफा दिया है। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में उनकी पार्टी भी शामिल होगी तो उन्होंने कहा कि जब हमें आमंत्रित ही नहीं किया गया तो बैठक में कैसे जाएंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में केंद्र सरकार और राज्यों ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बहुत कुछ हासिल किया है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है लेकिन हम रुक नहीं सकते क्योंकि आपदाओं ने अपना रूप बदल लिया है। आपदाओं की प्रवृत्ति और तीवृता बढ़ गई है। इसलिए हमें और व्यापक योजनाएं बनानी होगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पिछले कुछ समय से बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं कि कौन बड़ा 'हिंदुत्ववादी' और 'हिंदू भक्त' है। इससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों ही पार्टी अन्य सभी धर्मों की उपेक्षा कर रहे हैं। यह यह संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों को दूसरे समुदायों का भी ख्याल रखना चाहिए।
जैक डॉर्सी के बयान के बाद कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि जैक डॉर्सी ने जो कहा है उसमें बिल्कुल भी आश्चर्यजनक नहीं है। पिछले 9 सालों में देश में भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिक स्वतंत्रता खत्म कर दी गई है। यह घटना अकेली नहीं है। केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारें भी कई बार ऐसा कर चुकी हैं। असंतोष को दबाने की कोशिश की जा रही है। लोगों पर मुकदमे किए जा रहे हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। वह बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे। सूत्रों का कहना है कि वह बीजेपी से साथ हाथ मिला सकते हैं।
रोजगार मेले में बेरोजगारों को नियुक्त पत्र बांटने के मौके पर पीएम मोदी ने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक रेल मंत्री ऐसे रहे हैं जिन्होंने नौकरी के बदले जमीन ले ली। उन्होंने कहा कि पहले नौकरी के लिए भी रेट कार्ड फिक्स होता था।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। उनकी ओर से कहा गया है कि आज वह जन संजोग यात्रा में व्यस्त हैं। ईडी ने उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाले में पेश होने के लिए समन जारी किया था।
गुजरात के कच्छ में चक्रवाती तूफान को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि कच्छ से अब तक 8 हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुकी है। इसके अलावा 1.5-2 लाख जानवरों को भी ऊंचाई वाले इलाकों में सुरक्षित पहुंचाया गया है।
पीएम मोदी ने 70126 युवाओं को रोगजार पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सररकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान को लेकर मंगलवार दोपहर को समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रभावित आठ राज्यों के सांसद भी वर्चुअली शामिल होंगे।
जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने मोहम्मद अकबर खांडे की दो संपत्तियों को कुर्क किया है। इनमें उसकी श्रीनगर के मलूरा और शाल्टेंग में स्थित संपत्ति शामिल है।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कच्छ में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें गुजरात के सभी जिलों के अधिकारी शामिल हुए।
भारतीय तटरक्षक बल के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों द्वारा गुजरात के ओखा के पास द्वारका तट से संचालित होने वाले जैक-अप रिग 'की सिंगापुर' से आज सुबह सभी 50 कर्मियों को निकाला गया।
जैक डॉर्सी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करते हुए कहा, "यह शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है। डॉर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था। जैक झूठ बोल रहे हैं।"
ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने दावा किया कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने उनकी कंपनी पर दबाव डाला था। जैक डॉर्सी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने कंपनी पर कुछ अकाउंट्स को ब्लॉक करने का दबाव डाला था। जैक डॉर्सी ने कहा कि सरकार ने ट्विटर इंडिया के दफ्तर पर छापेमारी की और उसके कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की धमकी भी दी थी।
साइक्लोन बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले के तटों से टकरा सकता है। तूफ़ान से निपटने को लेकर सरकार युद्धस्तर पर तैयारी कर चुकी है।पीएम मोदी भी लगातार गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ संपर्क में बने हुए हैं। वहीं अभिषेक बनर्जी आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे।
