खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर केंद्र के हलफनामे पर विवाद शुरू हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ चुनावी राज्य एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रचार जोरों पर चल रहा है। पहाड़ी राज्यों पर आसमानी मुसीबत का कहर भी जारी ही चल रहा है।
तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। उन्हें कोर्ट ने रिहा करने का आदेश सुना दिया है। इससे पहले इसी केस की वजह से इमरान को जेल जाना पड़ गया था।
विपक्ष की मुंबई बैठक से पहले खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है। नीतीश कुमार के इनकार के बाद ये बड़ा फैसला संभव है।
यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने पिछली सपा सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। कहा गया है कि पिछली सरकार कसाईयों के लिए काम करती थी। तब कसाईयों से सरकार डर जाती थी। लेकिन योगी राज में कसाई डरते हैं, गाय को नहीं काटा जाता।
बीजेपी नेता वरुण गांधी का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। एक रैली के दौरान जब साधु का फोन बजा, वरुण ने कार्यकर्ताओं से उसे ना टोकने के लिए कहा। उन्होंने तर्क दिया गया कि कुछ नहीं पता कि साधु कब सीएम बन जाएं।
ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने एक बड़ा यू टर्न लिया है। उसकी तरफ से अपनी पत्नी पर लगाए गए सभी आरोप वापस ले लिए गए हैं। कोर्ट में जारी लड़ाई जरूरी आगे भी जारी रहने वाली है, लेकिन फिर भी ज्योति के लिए ये एक बड़ी राहत है।