Jharkhand, Maharashtra Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत हुई है। राज्य में जेएमएम 34 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि उसके साथी दलों कांग्रेस को 16, राजद को चार और सीपीआई एमएल को दो सीटें मिली हैं। बात अगर एनडीए की करें तो झारखंड में उसे सिर्फ 24 सीटें मिली हैं। एनडीए में बीजेपी को 21 और आजसू, जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी को एक-एक सीट मिली है। इन दलों को अलावा झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा को भी एक सीट मिली है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति एक बार फिर से सरकार बनाने में कामयाब हुई है। राज्य में बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई है जबकि दूसरी तरफ महा विकास अघाडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को 16, एनसीपी शरद पवार को 10 और शिवसेना यूबीटी को 20 सीटें हासिल हुई हैं। राज्य में सपा भी दो सीटें जीतने में सफल रही है। इसके अलावा निर्दलीय और अन्य दलों को 10 सीटें मिली हैं।
UP BY Elections । Maharashtra Elections Result
Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: यहां देखिए महाराष्ट्र – झारखंड चुनाव परिणाम LIVE
Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: चुनाव आयोग के आंकड़ों में नागपुर साउथ वेस्ट सीट पर देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चार हजार से ज्यादा वोटों पर बढ़त बनाई हुई है।
DEVENDRA FADNAVIS 8702 (+ 4029)
PRAFULLA VINODRAO GUDADHE 4673 ( -4029)
Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जेएमएम गठबंधन शुरुआती रुझान में आगे चल रहा है। यहां बीजेपी सात जबकि जेएमएम और कांग्रेस पांच-पांच सीटों पर आगे हैं।
BJP – 7
JMM – 5
INC – 5
RJD- 3
AJSUP – 3
CPI(ML)(L) – 2
LKM – 1
Independent – 1
Maharashtra Jharkhand Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और सहयोगी दल आगे हैं। यहां अभी बीजेपी का खाता नहीं खुला है
Indian National Congress – 1
Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) – 1
Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: महाराष्ट्र में महायुति आगे चल रही है। महायुति को इस समय 110 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। एमवीए 70 सीटों पर आगे हैं।
MAHAYUTI – 110
MVA- 70
OTH- 0
Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: झारखंड में एनडीए के नेतृत्व में बीजेपी आगे चल रही है। यहां एनडीए 34 सीटों पर आगे हैं। इंडिया गठबंधन 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, “झारखंड में न केवल मतगणना शुरू हुई है, बल्कि सोरेन सरकार के कुशासन के अंत के साथ एक नए युग की शुरुआत भी हो रही है। हेमंत सोरेन की सरकार जाने वाली है और हम भारी बहुमत के साथ वापस आएंगे।”
BJP+ 31
JMM+ 12
Other 1
Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने झारखंड में बढ़त बना ली है। यहां एनडीए 28, इंडिया गठबंधन 11 सीटों पर आगे चल रही हैं।
Maharashtra Jharkhand Chunav Result LIVE: कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा, “परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे। जनता ने ‘महागठबंधन’ के प्रत्याशियों को अपना समर्थन, प्यार और आशीर्वाद दिया है। झारखंड की जनता ने बता दिया है कि वे ‘बंटोगे तो काटोगे’ जैसे नारे लगाने वालों को स्वीकार नहीं करने वाली है…
Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: शहजाद पूनावाला ने कहा कि दोनों जगहों पर एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में अपनी सरकार बनाने जा रही है… एग्जिट पोल आ चुके हैं और थोड़ी देर में एग्जैक्ट पोल भी आने वाले हैं और एनडीए की जीत होने वाली है… नतीजे आने से पहले ही जिस तरह से ईवीएम पर सवाल उठ रहे हैं, उससे साफ है कि उन्हें अपनी हार की चिंता अभी से सताने लगी है…
Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: झारखंड के मंत्री और जमशेदपुर-पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बन्ना गुप्ता ने कहा, “यह लोकतंत्र का महापर्व है। लोगों ने अपना वोट दिया है और मुझे पूरा विश्वास है कि जनादेश बहुत सकारात्मक होगा और झारखंड की प्रगति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।”
Maharashtra Jharkhand Chunav Result LIVE: दिंडोशी विधानसभा से शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने सिद्धि विनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने कहा, “मैं यहां श्री सिद्धिविनायक का आशीर्वाद लेने आया हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके आशीर्वाद से मैं विजयी होऊंगा। मेरी तरह ही शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के उम्मीदवार भी विजयी होंगे।”
Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रहे हैं।
Maharashtra Jharkhand Chunav Result LIVE: शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा कि जिस तरह से पिछले ढाई साल में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने काम किया है, एक बात साफ है कि लोगों ने उनके काम के आधार पर वोट दिया है। यह इतिहास बन जाएगा क्योंकि आज हैट्रिक होगी…”
Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा, ” हमें विश्वास है कि आज का दिन झारखंड का भविष्य तय करेगा…हमें विश्वास है कि हम एक बार फिर से और भी मजबूत सरकार बनाएंगे। हम अपनी योजनाओं को अगले पांच साल तक लोगों तक पहुंचाएंगे।”
Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: झारखंड कांग्रेस के नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। मैं समझ सकता हूं कि हमने जो काम किया है, उसका नतीजा सामने आने वाला है। हमने जिस तरह से लोगों के लिए काम किया, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की, 2 लाख तक के किसानों के कर्ज माफ किए, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली जनता को दी, पेंशन के जरिए बुजुर्गों को मदद की, मैया सम्मान योजना के जरिए महिलाओं को सम्मानित किया। उन योजनाओं पर जनता की मुहर नतीजों में दिखेगी।
Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: मतों की गिनती से पहले रांची सीट से JMM प्रत्याशी महुआ माजी ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि रांची की जनता हमें जरूर चुनेगी क्योंकि मैंने उनकी आंखों में मेरे लिए भरोसा देखा है। मैं उनकी उम्मीदों और सपनों को जरूर पूरा करूंगी। हमारी सरकार हेमंत सोरेन ने जो काम किया है, उससे लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसलिए हम एक बार फिर सरकार बनाएंगे और वो काम करेंगे जो समय की कमी के कारण हम नहीं कर पाए…”
Jharkhand Maharashtra Election Result LIVE: बीजेपी नेता प्रतुल शाह देव ने कहा कि आज की सुबह नई उम्मीद लेकर आई है। लूट और भ्रष्टाचार का आज अंत होगा। एनडीए सरकार बनाएगी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) से मिलकर बनी महा विकास अघाड़ी (MVA) महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाएगी। शनिवार को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की मतगणना से पहले बोलते हुए थोराट ने कहा कि एमवीए निश्चित तौर पर और आसानी से राज्य में अगली सरकार बनाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतुल शाह देव ने कहा कि पांच सा से चली आ रही काली रात आज खत्म हो जाएगी। आज जैसे ही सूर्य अस्त होगा, उसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा का राजनीतिक सूर्य भी अस्त हो जाएगा। सूर्य के उदय होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी का सूर्य भी उदय होगा और एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
Maharashtra Jharkhand Chunav Result LIVE: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव परिणाम से पहले महाराष्ट्र और झारखंड में जीत का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जनता ने इंडिया अलायंस पर अपना भरोसा जताया है और हमें आशीर्वाद दिया है…
Jharkhand Maharashtra Election/Chunav Result 2024 LIVE: अशोक गहलोत ने चुनाव परिणाम की गिनती से पहले भरोसा जताया कि उनके गठबंधन को दोनों राज्यों में बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा, “अगर अभी एग्जिट पोल हमारे खिलाफ हैं, तो हरियाणा चुनाव के दौरान वे हमारे पक्ष में थे। लेकिन जब नतीजे आने शुरू होंगे तो आपको स्थिति पता चल जाएगी। हमें पूरा विश्वास है कि जनता ने इंडिया अलायंस पर अपना भरोसा जताया है और हमें आशीर्वाद दिया है…”
Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: महाराष्ट्र – झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र में एनडीए तो वहीं झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार है।
