देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। तय समय के मुताबिक सुबह 11 बजे वित्त मंत्री ने संसद में बजट पेश करना शुरू किया। बजट में मिडिल क्लास और टैक्सपेयर्स को राहत मिलने की उम्मीद है। जैसे, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी समेत कुछ छूट भी शामिल हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंक खातों में मिलने वाले ब्याज पर लगने वाले इनकम टैक्स पर छूट का दायरा बढ़ा सकती हैं।

Live Updates

आम लोगो और टैक्सपेयर्स को बजट 2024 में बड़ी राहत की उम्मीद है। इनकम टैक्स स्लैब से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

13:01 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: फ्यूचर एंड ऑप्शन पर सिक्योरिटीज एक्सचेंज टैक्स बढ़ा

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: फ्यूचर एंड ऑप्शन पर STT बढ़ाने का ऐलान। फ्यूचर्स पर STT की दर बढ़कर 0.02% की गई। ऑप्शंस पर STT की दर बढ़कर 0.1% हो गई। शेयर बायबैक से आमदनी पर टैक्स लगेगा।

12:53 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: इनकम टैक्स स्लैब्स में भी बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत अब 0-3 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं 3-7 लाख रुपये तक की इनकम पर 5 फीसदी का टैक्स लगेगा। 7-10 लाख रुपये तक की टैक्सेबल इनकम पर 10 फीसदी का टैक्स लगेगा। 10-12 लाख रुपये की इनकम पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा। 12-15 लाख रुपये की इनकम पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा और 15 लाख रुपये से ज्यादा की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा।

12:35 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: कॉरपोरेट टैक्स की दर घटी

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स की दर 40 फीसदी से घटाकर 35 फीसदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी वर्ग के निवेशकों के लिए एंजल टैक्स खत्म कर दिया है।

12:29 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाया गया

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये किया गया।

12:27 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: एंजल टैक्स खत्म

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनकम टैक्स 1961 की व्यापक समीक्षा करीब छह महीने में पूरी की जाएगी।

12:26 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: म्युचुअल फंड निवेशकों को TDS पर राहत

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि म्युचुअल फंड निवेशकों को TDS पर राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चैरिटी के लिए टैक्स व्यवस्था को आसान बनाया जाएगा।

12:07 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: मुद्रा लोन की लिमिट में इजाफा

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई और मैन्युफेकचरिंग पर विशेष रूप से ध्यान रखा है। बजट में एमएसएमई को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक लोन जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही मुद्रा ऋण की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है।

11:47 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: जॉब लगते ही 15 हजार का मुनाफा

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि पहली नौकरी वाले युवाओं को 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, 15 हजार रुपए सीधे EPFO अकाउंट में मिलेंगे। यह मदद तीन किश्तों में मिलेगी।

11:20 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: वित्त मंत्री ने शुरू किया बजट पढ़ना

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: वित्त मंत्री ने पीएम गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया है। इससे 80 करोड़ से अधिक गरीबों को लाभ होगा। इसके अलावा रोजगार, कौशल प्रशिक्षण के लिए पीएम की पांच योजनाओं के पैकेज की घोषणा भी हुई है।

11:07 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार तीसरी बार मोदी सरकार का पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा, "भारत के लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है और इसे ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना है.

10:52 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: हेल्थ सेक्टर को क्या मिलेगा

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: अब अगर बात हेल्थ सेक्टर की करें तो स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे, मेडिकल रिसर्च और सस्ती स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने वाली पहलों के लिए आवंटन में बढ़ोतरी की उम्मीद यह सेक्टर कर रहा है।

10:39 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: 5 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: नए बजट में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। वहीं नए टैक्स स्लैब को लेकर वेतनभोगियों के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है। वित्त मंत्री, 5 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री कर सकती हैं।

10:30 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates:कैपिटल गेन्स टैक्स रिजीम में राहत की उम्मीद

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: कैपिटल गेन्स टैक्स को लेकर भी की लोग कनफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार कैपिटल गेन टैक्स रिजीम को थोड़ा आसान बनाएगी।

10:19 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: अभी कितनी आय पर लगता है टैक्स

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: नई टैक्स रिजीम के तहत अगर टैक्सेबल आय 7 लाख रुपए से कम है तो कोई टैक्स लागू नहीं होगा। सैलरी टैक्सपेयर्स के लिए 50,000 रुपए की स्टैंडर्ड कटौती का प्रावधान है।

10:11 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: वेतनभोगियों के लिए बड़े ऐलान संभव

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: नए टैक्स स्लैब में वेतनभोगियों के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है। पुरानी व्यवस्था के लिए, 12,500 रुपये तक की कर छूट लागू है यदि कुल आय 5,00,000 रुपये से ज्यादा नहीं है।

10:01 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव की उम्मीद

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: टैक्स स्ट्रक्चर में 80C के तहत डेढ़ लाख रुपये की छूट में बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके अलावा होम लोन के ब्याज पर भी 2 लाख रुपये की लिमिट बढ़ सकती है। साथ ही हेल्थ इंश्योरेंज प्रीमियम पर भी बड़ी राहत सरकार दे सकती है।

09:44 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: 80D के तहत छूट

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर धारा 80D के तहत टैक्स का फायदा मिलता है। इसकी लिमिट 25000 रुपये है। इसमें इजाफा करके इसे 50,000 रुपये और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1 लाख रुपये किया जा सकता है।

09:35 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: टैक्सपेर्यस को मिलेगी दोगुनी खुशी

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: बजट 2024 में निर्मला सीतारमण क्या स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट और बेसिस एग्जेम्प्शन लिमिट दोनों में बढ़ोतरी कर सकती हैं? इस बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ पॉपुलिस्ट ऐलान किए जा सकते हैं। हालांकि, टैक्सपेयर्स को ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।

09:26 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: वित्त मंत्री पहुंची वित्त मंत्रालय

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: निर्मला सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय पहुंचीं। केंद्रीय वित्त मंत्री आज एनडीए सरकार का चुनाव के बाद पहला बजट पेश करेंगी।

09:21 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: इनकम टैक्स फाइलिंग को बनाया जाए आसान

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: कुछ साल पहले ही सरकार ने इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट को सही बनाया गया था। इसमें अब भी बहुत सारी दिक्कतों का सामन करना पड़ता है। हालांकि, इनकम टैक्स को फाइल करना बहुत आसान नहीं है।

09:14 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: टैक्स स्लैब में हो बदलाव

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: नई टैक्स व्यवस्था में तो कई सारे स्लैब हैं। इसके चलते लोग छोटे-छोटे ब्रैकेट में आते हैं और तुलनात्मक रूप से कम टैक्स उन पर लगता है। ऐसे में इस बार के बजट से एक उम्मीद यह भी की जा रही है कि टैक्स स्लैब में कुछ बदलाव किए जाएं।

09:03 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट में हो सकती है बढ़ोतरी

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024 में टैक्सपेयर्स को स्टैंडर्ड डिडक्शन के मोर्चे पर बड़े तोहफे का ऐलान कर सकती हैं। फिलहाल, स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट पचास हजार रुपये है। इसे बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जा सकता है।

08:59 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: एनपीएस को लेकर भी हो सकता है बड़ा ऐलान

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) धारा 80CCD 1B के तहत ज्यादा टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है। साथ ही मैच्योरिटी पर निकासी की सीमा में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। सरकार इसे EPF जैसी अन्य योजनाओं के अनुरूप ला सकती है।

08:57 (IST) 23 Jul 2024
Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

Budget 2024 Income Tax Slab Rates Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। इस बार का डिजिटल रूप से बनाया गया है। साल 2020 में कोरोना महामारी आने के बाद देश में बड़े पैमाने पर डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया गया। वित्त मंत्री ने साल 2021 में पहली बार डिजिटल बजट पेश किया था।