विघ्नहर्ता भगवान गणेश चतुर्थी की धूम हर जगह देखी जा सकती है। चारों ओर एक ही शोर सुनाई दे रहा है ‘गणपति बप्पा मोरिया…’ सुख-समृद्धि, यश-एश्वर्य, वैभव, संकट नाशक, ऋणहर्ता, विद्या-बुद्धि और ज्ञान के देवता गणपति अभी 10 दिन तक महाराष्ट्र सहित पूरे देश में विराज करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार विघ्नहर्ता के लिए मुंबई में 2 हजार से ज्यादा छोटे और बड़े पंडाल में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर्व पर सभी देशवासियों को बधाई भी दी है।
वीडियो में देखें…
महाराष्ट्र में विषेश रूप से इस त्योहार को धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है। लोगों की श्र्द्धा और भारी हुजुम को देखते हुए निगम की ओर से 10 हजार से ज्यादा कर्माचारी तैनात किए गए हैं। पंडालों में आग और भगदड़ से बचने के उपाए भी किए गए हैं।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में ऱकते हुए सीसीटीवी (CCTV) कैमरे भी लगाए जगह-जगह फिट किए गए हैं।
वीडियो में देखें…
यह एक ऐसा त्योहार है जिसे आम जनता से लेकर बड़े-बड़े नेता और दिग्गज बॉलीवुड के सुपरस्टार बड़ी श्र्द्धा के साथ सेलिब्रेट करते हैं।
Get Express details on Loksatta
https://www.loksatta.com/lalbaugcha-raja-live-darshan/
https://www.loksatta.com/gsb-seva-madal-live-darshan/
हम तो यही गाएंगे… एक, दो, तीन, चार..गणपति की जय-जयकार…पांच, छे, सात, आठ…गणपति हमारे साथ… नौ, दस, ग्यारह, बारह…गणपति है कितना प्यारा…तेरह, चौदह, पंद्रह, सौलह…गणपति है कितना भोला…सत्रह, अठारह, उन्नीस, बीस…गणपति हमारे बीच।