बांग्लादेश में अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है। भारत की खराब बल्लेबाजी के चलते भारत को उप-विजेता की ट्राफी के साथ संतोष करना पड़ेगा। सुबह टॉस जीत कर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो बाद में सही साबित हुआ। तीन रन पर ही भारत की पहला विकेट गिरा। भारत के सलामी बल्लेबाज ऋषभ एक रन बना कर आउट हो गये। इसके बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ तो फिर थमा ही नहीं। 8 रन पर दूसरा विकेट, 27 पर तीसरा, 41 पर चौथा, और 50 रन पर पांचवा विकेट गिर गया। 50 रन बनाने में भारत की आधी टीम पवैलियन लौट चुकी था। इसके बाद पुछलग्गू बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला और कुछ रन जोड़े। 45 ओवर में ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 145 रन जोड़ आउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सरफराज खान ने बनाए। सरफारज ने 51 रनों की पारी खेली।
दूसरी पारी मे 145 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को पहला झटका 5 रन पर लगा। आवेश खान ने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज पोपे को तीन रनों के निजी स्कोर पर खलील अहमद के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज दूसरा झटका 28 रन उसके बाद 67 रनों पर लगा। इसके बाद अगले आठ रनों पर वेस्टइंडीज ने अपने दो विकेट और खो दिए और 75 रनों पर भारत के पांच विकेट गिर चुके थे। इस समय भारत ने मैच पर अच्छी पकड़ बना रखी थी लेकिन इसके बाद पॉल और कार्टी की अटूट साझेदारी ने मैच का पासा पलट दिया। कार्टी ने नॉट आउट रहकर 52 रनों की पारी खेली तो वहीं पॉल ने भी 40 रनों का योगदान दिया। भारत के बॉलरों ने इस साझेदारी को तोड़ने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। इससे पहले भारत ने 2000, 2008 और 2012 में इस खिताब को अपने नाम कर चुका है लेकिन इस बार भारत को उप-विजेता की ट्राफी के साथ संतोष करना पड़ेगा।
LIVE UPDATES
18 वे ओवर की पहली गेंद खाली, दूसरी गेंद पर एक रन
वेस्टइंडी को जीतने के लिए 96 रनों की जरूरत
17 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का कुल स्कोर 50 रन दो विकेट के नुकसान पर
ओवर की छठी गेंद खाली
ओवर की चौथी गेंद खाली, और पांचवी पर चौका
ओवर की तीसरी गेंद फिर खाली
ओवर की पहला गेंद खाली, दूसरी गेंद पर एक रन
राहुल ने 17वें ओवर की शुरूआत वाइड से की
16 वो ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन इस ओवर में दो रन जुटाए वेस्टइंडीज ने
ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंदों पर कोई रन नहीं
16 ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं
15 ओवर समाप्त, वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट खोकर 42 रन
ओवर की पांचवी गेंद पर एक रन
15 वें ओवर दूसरी गेंद पर चौका
14 ओवर में वेस्टइंडीज का कुल स्कोर 36 दो विकेट के नुकसान पर
ओवर के छठी गेंद पर कोई रन नहीं, इस ओवर में कुल तीन रन जुटाए वेस्टइंडीज ने
14 वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन
14 वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं
14 वें ओवर की पहली गेंद, वेस्टइंडीज ने एक रन लिया
वेस्टइंडीज का स्कोर 13 ओवर में 33 रन
13 ओवर पूरे, इस ओवर में भी केवल एक रन आया
दूसरी गेंद पर एक रन , तीसरी और चौथी गेंद खाली
राहुल करा रहे हैं 13 वा ओवर, पहली गेंद खाली
12 ओवर में वेस्टइंडीज का कुल स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 32 रन
12 ओवर समाप्त इस ओवर में वेस्टइंडीज ने केवल एक रन बनाया है
सुंदर ओवर फेंक रहे हैं ओवर की चौथी गेंद पर एक रन
ओवर की दूसरी गेंद खाली और तीसरी गेंद पर एक रन
12 वे ओवर की पहली गेंद कोई रन नहीं
11 ओवर समाप्त वेस्टइंडीज का स्कोर 31 रन दो विकेट के नुकसान पर
ओवर की चौथी गेंद पर एक रान दूसरी खाली
ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन तीसरी गेंद खाली
11 वां ओवर शुरू पहली गेंद पर कोई रन नहीं
10 ओवर समाप्त स्कोर 29 रन 2 विकेट के नुकसान पर
खलील अहमद फेंक रहे हैं गेंद, ओवर की पांचवी गेंद भी खाली
10वे ओवर की चौथी गेंद भी खाली
ओवर की तीसरी गेद पर भी कोई रन नहीं
10 वे ओवर की पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं
10 ओवर में वेस्टइंडीज के 29 रन पर दो विकेट
नौवे ओवर की पहली गेंद पर एक रन
आठ ओवर में वेस्टइंडीज 28 रन पर दो विकेट
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट आउट
आठवे वे ओवर की दूसरी गेंद पर चौका
आठ ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 27 रन
छठी गेंद पर कोई रन नहीं
पांचवी गेंद पर टेविन ने लगाया चौका
आवेश खान के ओवर की चौथी गेंद पर कोई रन नहीं
छठे ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन
आवेश खान फेंक रहे हैं छठा ओवर..पहली दो गेदों पर कोई रन नहीं
6 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन
ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर कोई रन नहीं है
खलील एहमद की तीसरी गेंद पर टेविन ने जड़ा चौका
छठे ओवर की पहली दो गेंदों पर वेस्टइंडीज ने बनाए एक एक रन
5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 13 रन
ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर भी कोई रन नहीं
आवेश खान की चौथी गेंद पर कोई रन नहीं
ओवर की तीसरी गेंद पर टेविन ने लिए 3 रन
4 ओवर में वेस्टइंडीज 1 विकेट खोकर 8 रन बना लिए हैं।
भारत ने 45 ओवर में सारे विकेट खोकर 145 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज को दिया है, वेस्टइंडीज की पारी कुछ देर में शुरू होगी
टीम इंडिया के 144 रन पूरे
टीम इंडिया के 136 रन पूरे
43 ओवर पूरे।
22 बॉल पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं राहुल बॉथम
टीम इंडिया का स्कोर 133 रन हुआ
अभी 8 ओवर का खेल बाकी
राहुल बॉथम 10 और खलील 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
ओवर डालने आए स्प्रिंगर
टीम इंडिया का स्कोर 132 रन पर पहुंचा
कीमो पॉल कर रहे हैं गेंदबाजी
राहुल बाथम 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 125
राहुल बाथम और खलील अहमद क्रीज पर मौजूद
51 रन बनाकर आउट हुए सरफराज, टीम इंडिया 8 विकेट पर 121 रन
सरफराज का अर्द्धशतक पूरा
42 रन पर पहुंचे सरफराज, टीम इंडिया का स्कोर 107 रन
कीमो पॉल की गेंद पर सरफराज ने चुराए दो रन, 41 के स्कोर पर पहुंचे
सरफराज 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद, मयंक डागर के साथ संभाल रहे हैं टीम इंडिया की पारी
मयंक डागर ने लगाया पहला चौका
टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 95 रन
होल्डर की अगली गेंद पर सरफराज ने लिया 1 रन
होल्डर ने सरफराज को डाली गेंद, कोई रन नहीं
सरफराज का साथ निभाने के लिए मयंक डागर क्रीज पर आए
सरफराज खान 35 बनाकर क्रीज पर मौजूद
30वें ओवर की पहली गेंद पर सरफराज ने एक रन लिया
भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 87 रन, 30 ओवर पूरे
ओवर की पांचवीं और छठी गेंद भी खाली गई
होल्डर ओवर फेंक रहे हैं, मयंक ने चौथी गेंद पर भी कोई रन नहीं लिया
मयंक डागर खेलने आये हैं….ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं
29 वे ओवर की पहली गेंद महिपाल कैच आउट
महिपाल 42 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं, सरफराज ने 63 गेंदों पर 29 रन अब तक जोड़ चुके हैं
ड्रिंक्स ब्रेक
भारत का स्कोर 29 ओवर में 87 रन पांच विकेट के नुकसान पर
आखिरी गेंद पर कोई नहीं, इस ओवर में सिर्फ दो रन
पांचवी गेंद पर एक रन, सरफराज आये क्रीज पर
रेयान जॉन ओवर करा रहे हैं, चौथी और पांचवी गेंद महीपाल को, कोई रन नहीं
28 वे ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं, दूसरी गेंद पर एक रन
भारत का स्कोर 28 ओवर में 85 रन पांच विकेट के नुकसान पर
छठी गेंद पर कोई रन नहीं
27 वे ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं
ओवर की तीसरी गेंद पर सरफराज ने एक रन लिया
सरफराज क्रीज पर ओवर की दूसरी गेंद कोई रन नहीं
27 वे ओवर की पहली गेंद पर कोई नहीं
भारत का स्कोर 27 ओवर में 84 रन पांच विकेट के नुकसान पर
26वे ओवर की छठी गेंद पर कोई रन नहीं
ओवर की पांचवी गेंद पर एक रन
26 ओवर की चौथी गेंद पर एक रन
अलजरारी की दूसरी और तीसरी गेंद पर कोई रन
26 ओवर की पहली गेंद महीपाल ने एक रन लिया
भारत का स्कोर 26 ओवर में 82 रन पांच विकेट के नुकसान पर
पांचवी गेंद पर एक रन, छठी गेंद पर कोई रन नहीं
चौथी गेंद पर पर भी कोई रन नहीं
तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं
तीसरी गेंद वाइड
ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन, महीपाल क्रीज पर
25वे ओवर की पहली गेंद शामर ने सरफराज को फेकी, कोई रन नहीं
भारत का स्कोर 25 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 79 रन
ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन
सरफराज इस समय 51 गेंदों पर 25 रन बना कर खेल रहे हैं
अलजरारी ने फेंकी वाइड
24वे ओवर की पांचवी गेंद पर सरफराज ने जड़ा चौका
ओवर की चौथी गेंद पर महीपाल ने एक रन लिया, क्रीज पर सरफराज आये
अलजरारी ने ओवर की तीसरी गेंद पर फेंकी कोई रन नहीं
24 वे ओवर पहली और दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं, महीपाल क्रीज पर
भारत का स्कोर 24 ओवर में 72 रन पांच विकेट के नुकसान पर
ओवर की पांचवी छठी गेंद पर कोई रन नहीं
23 वे ओवर की चौथी गेंद पर एक रन
23 ओवर की दूसरी गेंद पर सरफराज ने एक रन लिया
23 ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं
भारत का स्कोर 23 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 70 रन
ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर कोई रन नहीं
22 वे ओवर की चौथी गेंद पर 2 रन
अलजारी की तीसरी गेंद महीपाल के लिए, कोई रन नहीं
दूसरी गेंद पर महीपाल ने जड़ा चौका
22 वे ओवर की पहली गेंद महीपाल क्रीज पर कोई रन
भारत का स्कोर 22 ओवर में 64 रन पांच विकेट की नुकसान पर
ओवर की आखिरी गेंद पर भी कोई रन नहीं
पांचवी गेंद पर महीपाल ने लिया एक रन
महिपाल ने पहला चौका लगाया। 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
टीम इंडिया ने 19 ओवर में 56 रन बनाए
रिषभ पंत, इशान किशन, अनमोलप्रीत, सुंदर और अरमान जफर पैवेलियन लौटे
होल्डर और स्प्रिंगर ने 1-1 विकेट लिया
वेस्टइंडीज के गेंदबाज जोसफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए
महिपाल बैटिंग करने आए
सरफराज 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
टीम इंडिया की हालत खराब 50 रन पर 5 बल्लेबाज आउट
वेस्टइंडीज इस समय रेयान जॉन और होल्डर से करा रहा है गेंदबाजी
सरफराज 8 और सुंदर 6 बनाकर क्रीज पर मौजूद
भारत ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 36 रन बनाए
इस समय टीम इंडिया के बल्लेबाज सुंदर और सरफराज खान क्रीज पर मौजूद
अभी तक 27 रन बना चुकी है टीम इंडिया
वेस्टइंडीज ने भारत तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया
इसान किशन 10 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए
टीमें इस प्रकार हैं
भारत : इशान किशन (कप्तान), रिषभ पंत, खलील अहमद, जीशान अंसारी, राहुल बैथम, रिकी भुई, मयंक डागर, अरमान जाफर, सरफराज खान, अमनदीप खरे, अवेश खान, महिपाल लोमरोर, शुभम मावी, अनमोलप्रीत सिंह और वाशिंगटन सुंदर।
वेस्टइंडीज : शिमरोन हेटमेयर (कप्तान), शाहिद क्रुक्स, कीसी कार्टी, माइकल फ्रू, जिड गूली, चेमार होल्डर, टेविन इमलाक, अलजारी जोसेफ, रेयान जान, कर्स्टन कालीचरण, ग्र्रिडोन पोपे, कीमो पाल, ओडियन स्मिथ, शमर स्प्रिंगर और इमानुएल स्टीवर्ट।