Delhi Liquor Scam: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी दिल्ली की आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पुरी ने शराब घोटाले से लेकर स्वाति मालीवाल मामले को लेकर केजरीवाल को निशाने पर लिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली शराब घोटाले में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने 170 फोन तोड़े।
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए कि यह कोई महत्वपूर्ण घटना (स्वाति मालीवाल मारपीट मामला) नहीं है। क्योंकि आज मुद्दा यह है कि आप अपनी 50 प्रतिशत आबादी के साथ कैसा व्यवहार करते हैं…कोई भी महिला जो अपने माता-पिता के यहां, पार्टी अध्यक्ष के यहां या अपने रिश्तेदारों के यहां जाती है, आप सबसे कम यही उम्मीद करते हैं।
दिल्ली शराब घोटाले मुद्दे को लेकर अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अब हमारे पास मेडिकल रिपोर्ट है कि केजरीवाल ने शराब घोटाले से संबंधित 170 फोन नष्ट किए। ऐसा ही केजरीवाल के पीएम बिभव ने फोन फॉर्मेट किए, लेकिन अब वो टेक्नोलॉजी से रि-फॉर्मेट होंगे।
स्वाति मालीवाल मामले में केजरीवाल बोले- मैं निष्पक्ष जांच चाहता हूं
वहीं स्वाति मालीवाल मामले में कई दिनों के बाद बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी। केजरीवाल ने कहा कि मैं स्वाति मालीवाल पर हमले के मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय चाहता हूं क्योंकि इस घटना के दो वर्जन हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह मामला कोर्ट में है, ऐसे में इसपर उनकी टिप्पणी कार्यवाही को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी। न्याय किया जाएगा। इस घटना के दो वर्जन हैं। पुलिस को दोनों पक्षों की जांच निष्पक्षता से करके न्याय दिलाना चाहिए।”
दिल्ली शराब घोटाला
दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल अग्रिम जमानत मिलने से तिहाड़ जेल से बाहर हैं और उनके फिर से सरेंडर करने की तारीख दो जून है। इस मामले में सीएम केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शराब घोटाला मामले में ED ने 20 मई को एक अर्जी दाखिल अरविंद केजरीवाल के आत्मसमर्पण के समय यानी 2 जून को उनकी न्यायिक हिरासत बढाने की मांग की है।
बता दें, कथित दिल्ली शराब घोटाले का खुलासा 8 जुलाई 2022 को दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट से हुआ था (Delhi Liquor Scam)। दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने अगस्त 2022 में FIR दर्ज की थी।