Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी आज सोमवार से हरियाणा विजय संकल्प यात्रा शुरू कर रहे हैं। इसको लेकर अंबाला के नारायणगढ़ में एक जनसभा भी की गई। इसमें राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सभी का सम्मान जरूरी है। मगर उतनी ही जरूरी बात कि हमारे लोगों की जेब में कितना पैसा जा रहा है और जेब में से कितना पैसा खींचा जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी आपको सारा सम्मान दें और 24 घंटे में आपकी जेब में से पैसा निकलता जाए और आपकी जेब में पैसा ना आए तो सम्मान हो सकता है। लेकिन आप भूखे मर जाएंगे। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मेरे लिए उतना ही जरूरी सवाल कि हमारे गरीब लोगों की जेब में उनके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य के लिए बैंक अकाउंट में कितना पैसा है। राहुल गांधी ने कहा कि आपको यह पूछना है कि क्या हमारी जेब से ज्यादा पैसा निकल रहा है या वापस जेब में ज्यादा पैसा अंदर आ रहा है।
अडानी पर बोला हमला
लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा कि हमारी जेब से पैसे कौन निकाल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी खेत में मेहनत नहीं करते, कोई छोटा व्यापार नहीं करते। लेकिन हर समय उनके अकाउंट में धड़ाधड़ पैसा आता है। मतलब जैसे सुनामी आती है, वैसे ही उनके बैंक अकाउंट में पैसा घुस रहा है और जितना ही पैसा उनके बैंक अकाउंट में सुनामी जैसे घुस रहा है। उतना ही पैसा आपके बैंक अकाउंट में से तूफान जैसे निकलता जा रहा है।
खड़गे के बयान पर अमित शाह का तीखा पलटवार, कहा- मोदी के प्रति कांग्रेसियों में है नफरत और डर
राहुल गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया
राहुल गांधी ने अपने भाषण में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा का युवा अमेरिका क्यों जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि यहां से युवा 50-50 लाख रुपये देकर जान जोखिम में डालकर विदेश जा रहे हैं। इतना ही नहीं कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार नया कानून बनाती है और कहती है कि किसानों के लिए कानून बनाए गए हैं। अगर ऐसा है तो सारे किसान इसके खिलाफ सड़क पर क्यों आए? क्योंकि किसान जानते हैं कि अब हमारी जेब से एक और तरीके से पैसा छीना जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि ये मोदी की नहीं अडानी की सरकार है। हरियाणा में अडानी की सरकार नहीं चाहिए। यहां पर किसानों, गरीबों और मजदूरों की सरकार चाहिए।