आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास ने पीएम नरेंद्र मोदी निशाना साधा है। हालांकि, इस बार उन्‍होंने सीधे हमला नहीं किया है कि बल्कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के नाम चिट्ठी के बहाने अपनी बात कही है। इस चिट्ठी में उन्‍होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को डियर बराक कहकर पुकारा है। आपको याद होगा कि जब बराक ओबामा भारत दौरे पर आए थे तब उन्‍हें पीएम मोदी ने बराक कहकर पुकारा था। विपक्षी दलों ने यह कहकर पीएम मोदी की आलोचना की थी कि किसी देश के राष्‍ट्राध्‍यक्ष को नाम लेकर नहीं पुकारा जाता है। इसके अलावा कुमार विश्‍वास हाल ही में बनाए गए पीएम मोदी के मोम के पुतले पर भी चुटकी लेते दिखे।

देखें क्‍या कह रहे हैं कुमार विश्‍वास