Chief Election Commissioner Rajiv Kumar: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता भी चुनाव आयोग ने हटा ली है। इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम को लेकर गुरुवार को बयान दिया है। उन्होंने EVM से जुड़े सवाल पर कहा कि उसे आराम करने दो अगले चुनाव में फिर वह गाली खाएगी।
इलेक्शन कमीशन चीफ राजीव कुमार से जब पूछा गया कि EVM को लेकर पहले कई सवाल उठ रहे थे कि गड़बड़ी है, रिजल्ट बदल सकते हैं। इस पर आप क्या कहेंगे? इस सवाल के जवाब में चीफ इलेक्शन कमीशन चीफ राजीव कुमार ने कहा, ‘अब तो सबके सामने है, सभी को पता है तो उस बेचारी (EVM) को क्यों पीटना है। उससे दूर रहते हैं। थोड़े दिन उसको भी आराम करने दीजिए। नेस्ट इलेक्शन तक आराम करेगी फिर बाहर आएगी।’
राजीव कुमार ने कहा, ‘फिर वो (EVM) उसी तरीके उठेगी, बैट्री बदलेंगे। फिर उसके पेपर बदलेंगे फिर अगले चुनाव में वो गाली खाएगी। उसके बाद फिर से वो रिजल्ट अपने से दिखाएगी।’ उन्होंने कहा कि पिछले 20-22 चुनाव से वो (EVM) अपने रिजल्ट ऐसे ही दिखा रही है। सरकारें कई राज्यों में बदलती चली जाती हैं।
इलेक्शन कमीशन चीफ ने कहा कि शायद उसका मुहूर्त ही ऐसा था कि जब उसका जन्म हुआ था कि उसको गाली खानी हैं, लेकिन वो बहुत भरोसेमंद चीज है, वो हर प्रकार से तटस्थ हो चुकी है और वो अपना काम करती रहती है।
जयराम रमेश के सवाल उठाने पर राजीव कुमार ने कहा कि अब चुनाव के रिजल्ट आ गए हैं। अब हम MCC को अभी एक घंटे में अंदर उठा देंगे। अब उसकी विवेचना या उसके बारे में बात करने से कोई फायदा नहीं है।
बता दें, विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग को इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी। पिछले कुछ चुनावों में विपक्ष EVM पर सवाल उठाते आ रहा है। हालांकि चुनाव आयोग कई बार साफ कर चुका है कि EVM से छेड़छाड़ संभव नहीं है। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के जैसे नतीजे आए हैं, उसके बाद विपक्ष ने EVM पर सवाल नहीं खड़े किए। ऐसा कई सालों बाद हुआ है, जब EVM बेदाग रही है। इसे लेकर मुख्य चुनाव आयोग ने भी तंज कसा है।