जहां एक ओर अमेरिका को इस्लामिक स्टेट खुलेआम तबाह करने की चेतावनी दे रहा है तो वहीं दूसरी खुफिया एजेंसी ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तानी आतंकी समूह लश्कर-ए-तोएबा भारतीय शहरों, सैन्य समूहों और रक्षा संस्थानों पर हमले कर सकता है।
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में सीमापार से गिरफ्तार किये गये पाकिस्तानी आतंकियों और घुसपैठियों ने भारत के महानगरों समेत शहरी इलाकों, रक्षा बलों और बड़े संस्थानों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के शर्मनाक प्लान का खुलासा किया है।
बताते चलें कि हाल ही उधमपुर हमले के दौरान पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद याकूब जिंदा पकड़ा गया था और उसके बाद एक और आतंकी फिर से जिंदा पकड़ा गया। नावेद के पकड़े जाने के कुछ दिनों पहले भारत-पाकिस्तान की एनएसए मीटिंग रद्द हुई थी।
इसके बाद नावेद से नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी ने कड़ी पूछताछ की थी। अगस्त में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर में चलाये गये एक संयुक्त ऑपरेशन में एक और पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद अहमद को पकड़ा था। दो दिनों तक चले इस ऑपरेशन में उसके चार अन्य साथी मारे गये थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 साल का सज्जाद अहमद लाइन ऑफ कंट्रोल से घुसा था। सूत्रों के मुताबिक सज्जाद को भी लश्कर द्वारा चलाए जा रहे कैंप में ट्रेनिंग दी गई थी।
आतंकियों ने खुलासा किया है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा भारत में एक बार फिर 26/11 जैसे हमले की साजिश रच रहा है। बताया जा रहा है कि सात साल पहले हुए मुंबई हमले की तरह पब्लिक प्लेस के अलावा किसी आर्मी यूनिट पर भी अटैक हो सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पाकिस्तान की नेवी लश्कर आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है। इस अलर्ट के बाद सिक्युरिटी एजेंसियों ने समुद्र में सिक्युरिटी बढ़ा दी है।
न्यूज चैनल इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और नेवी लगातार लश्कर की मदद कर रही है। लश्कर के नेवी विंग को हेल्प कर उसे फिर से हमले के लिए तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कैसे हाल ही में अरेस्ट हुए पाकिस्तान के आतंकी-घुसपैठियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
बता दें कि जम्मू के उधमपुर में बीएसएफ की बस पर हमले के बाद मोहम्मद नवेद याकूब नाम के पाकिस्तानी आतंकी को अरेस्ट किया गया था। वहीं, कश्मीर में एक ऑपरेशन के बाद आर्मी-पुलिस ने अगस्त महीने में एक और पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद अहमद को अरेस्ट किया था।
बताया जा रहा है कि 26/11 का प्लॉट दोबारा तैयार करने के लिए लश्कर ने अपने आतंकियों को ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया है। लश्कर को पाकिस्तान ने ट्रेनिंग के लिए कराची नेवल पोर्ट पर एक जगह भी दे रखी है। रिपोर्ट के मुताबिक लश्कर के आतंकी यहीं नेवी की मदद से ट्रेनिंग ले रहे हैं। गौरतलब है कि बता दें कि 26 नवंबर, 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकी कराची से ही समुद्र के रास्ते मुंबई आए थे। यहां उन्होंने 12 ठिकानों पर हमला और धमाका किया था।