कर्नाटक के सिपाहियों के चार जून को विरोध-प्रदर्शन के लिए सामूहिक अवकाश पर जाने से पहले पुलिस ने आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संघ के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अखिल कर्नाटक पुलिस महासंघ अध्यक्ष वी शशिधर को बुधवार की रात उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया।

शहर के पुलिस आयुक्त एनएस मेघरिख ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शशिधर के परिवार ने आरोप लगाया कि करीब 30 पुलिसकर्मी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए बुधवार की मध्यरात्रि में आए थे। परिवार ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने यह नहीं बताया कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है।

शशिधर की पत्नी पूर्णिमा ने कहा कि वे (पुलिस) उन्हें ले गए हैं, करीब 30 पुलिसकर्मी थे। पुलिसकर्मियों ने यह नहीं बताया कि वे उन्हें कहां ले जा रहे हैं, हम भयभीत हैं। वे फिर तड़के करीब साढ़े तीन बजे आए और कंप्युटर व दस्तावेज ले गए। उन्होंने कहा कि जब पुलिस वाले दूसरी बार आए, मैंने दरवाजा नहीं खोला और उन्हें सुबह आने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ने की धमकी दी। सिपाहियों के सामूहिक अवकाश पर जाने के भय से राज्य सरकार राज्य पुलिस व संबंधित सेवाओं को आवश्यक सेवा रखरखाव कानून (एस्मा) के तहत ले आई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गत मंगलवार को बल की ओर से किसी तरह की अनुशासनहीनता के खिलाफ चेतावनी दी थी। सिपाहियों की ओर से प्रदर्शन निचले स्तर के पुलिसकर्मियों के कथित उत्पीड़न, कम भुगतान और कोई उचित छुट्टी नहीं होने के खिलाफ है।