पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बिश्नोई इस समय पंजाब की भठिंडा जेल में कैद है। दावा किया जा रहा है कि जेल से ही उसने यह इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उसने सिंगर की हत्या से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग से लेकर बॉलीवुड एक्टर सलमान को धमकी देने को लेकर भी बात की।

एक्शन का रिएक्श था, मूसेवाला की हत्या पर बोला लॉरेंस बिश्नोई

मंगलवार (14 मार्च, 2023) को एबीपी सांझा को दिए अपने एक इंटरव्यू में उसने बताया कि गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाया था, जिसकी प्लानिंग एक साल से चल रही थी। उसने यह भी बताया कि वह मूसेवाला से खफा था। उसने आगे कहा, “मैं, जिन्हें अपना बड़ा भाई मानता था, उनके मर्डर में मूसेवाला की इनवोल्वमेंट थी और वह हमारे एंटी गैंग को सपोर्ट करता था। इसकी नेताओं से भी अच्छी जान-पहचान थी, तो ये हमारे विरोधी समूहों को हमारे खिलाफ मजबूत कर रहा था। उसे मारने की प्लानिंग मेरी नहीं थी, वो सचिन और गोल्डी बरार की थी। मुझे पता जरूर था, लेकिन मेरा इसमें कोई इनवोल्वमेंट नहीं था।” मूसेवाला को गोली मारने की सवाल पर उसने कहा कि भाईयों का दर्द था, जो बाहर भाई थे उन्होंने जो भी किया वो एक्शन का रिएक्शन था। उसने कहा कि मूसेवाला को मारकर गुरुलाल और विक्की की मौत का बदला लिया है। जिन लोगों ने इनकी हत्या की थी मूसेवाला उनके साथ घूमता था और उन्हें बचाता था।

उसने बताया कि इस पूरी प्लानिंग पर जो खर्चा हुआ, वो पैसा फिरौती से आया था। जो शराबकारोबारी बिहार या गुजरात में शराब ब्लैक करते हैं, उनसे फिरौती ले लेते हैं। जेल में बैठकर बाहर के कामों की जानकारी कैसे मिलती है, इस सवाल के जवाब में बिश्नोई ने कहा कि जेल में 2 नंबर काम करने वाले ही आते हैं, वही जानकारी दे देते हैं।

सलमान खान को धमकी पर क्या बोला विश्नोई

सलमान खान को मारने की धमकी को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान काले हिरण को मारने के मामले में हमारे समाज के लोगों से आकर माफी मांग लें, नहीं तो उनका भी ठोस जवाब दिया जाएगा। उसने कहा, “सलमान खान ने हमारे समाज से अब तक माफी नहीं मांगी है। मेरे मन में उनके लिए बचपन से गुस्सा है। कभी न कभी हम उनका अंहकार तोड़ देंगे। उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी। उन्होंने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे। हम सलमान खान को शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद के लिए मारेंगे।” उसने कहा कि अगर हमें सलमान के जरिए शोहरत चाहिए होती तो, शाहरूख खान को गोली मार देते उनके साथ भी कोई गनमैन नहीं होता है। उसने कहा कि हम फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति को गोली मार सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। सलमान ने हमारे समाज को नुकसान पहुंचाया है और हमारा उनसे विरोध है।

खुद को बताया राष्ट्रवादी

बिश्नोई ने खुद को राष्ट्रवादी बताते हुए कहा कि मैं पाकिस्तान और खालिस्तान दोनों के खिलाफ हूं। उसने कहा, “मैं सिद्धू की तरह नहीं हूं, मैं तो पाकिस्तान के भी खिलाफ हूं और खालिस्तान के भी खिलाफ हूं।” उसने कहा कि मैं एक राष्ट्रवादी आदमी हूं, मैं देशभक्त हूं, मैं ही नहीं मेरी गैंग के सभी लोग देशभक्त हैं। जो देश के खिलाफ हैं, हम उनके खिलाफ हैं।

कैसे लॉ स्टूडेंट से बना गैंगस्टर

इंरव्यू में उसने यह भी बताया कि कैसे वह अपराध की दुनिया में आया। उसने कहा कि उसे जबरन गैंगस्टर बनाया गया है और वह एक लॉ स्टूडेंट था। उसने कहा कि वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट पॉलिटिक्स में सक्रिय था, तभी विरोधियों से एक झगड़े में पुलिस ने उसे जेल में ड़ाल दिया था, तब से जेल में ही है। उसने कहा कि उसको जेल में 9 साल हो गए हैं और अभी तक एक भी केस में उस पर दोष साबित नहीं हुआ है। उसने कहा कि जेल में जब डाला गया तो, स्टूडेंट लिखकर भेजा गया था, लेकिन जेल में उसे गैंगस्टर बना दिया गया। उसने कहा कि विरोधियों ने उसके कई अपने लोगों को मारा, जिनका बदला लेने के लिए हथियार उठाए क्योंकि पुलिस ने कुछ नहीं किया।

पंजाब सरकार का दावा, जेल से नहीं दिया लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू

लॉरेंस बिश्नोई के इस इंटरव्यू के बाद सवाल उठ रहा है कि उसने जेल से इंटरव्यू कैसे दिया। इस पर पंजाब सरकार का कहना है कि यह इंटरव्यू पंजाब की जेल का नहीं है। एक अधिकारी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई हाई सिक्योरिटी जोन में है, जहां उस पर 24×7 निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई पंजाब जेल प्रशासन की छवि खराब करने वाली फर्जी खबरें फैलाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।