Operation Sindoor: कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से एक 22 साल की कानून की छात्रा को गिरफ्तार किया है। छात्रा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर टिप्पणी की थी। आरोप है कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं। जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया।
पुलिस ने छात्रा की पहचान शर्मिष्ठा पनोली के रूप में की है। वो पुणे के सिम्बायोसिस लॉ स्कूल में चौथे वर्ष की बीबीए एलएलबी ऑनर्स की छात्रा है। उसने इंस्टाग्राम पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट को हटा दिया है और एक्स पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। अधिकारियों ने बताया कि उसे गुरुग्राम की एक अदालत में पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जाएगा।
पोर्ट डिवीजन के पुलिस उपायुक्त हरिकृष्ण पई ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शिकायत मिली है और जांच चल रही है। कानून के मुताबिक सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 15 मई को गार्डन रीच पुलिस स्टेशन में पनोली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (ए) धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, जाति या समुदाय के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना, 299 (नागरिकों के किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 353 (1) (सी) (सार्वजनिक शरारत को उकसाने वाले बयान) के तहत दर्ज की गई थी।
मुख्तार अंसारी का बेटा हेट स्पीच मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद, कानून के अनुसार नोटिस देने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी और उसका परिवार फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया, जिसके आधार पर उसे गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया।
एक्स पर अपनी पोस्ट में, पनोली ने कहा था, ‘मैं बिना शर्त माफ मांगती हूं। जो कुछ भी लिखा गया है वह मेरी निजी भावनाएं हैं और मैंने कभी जानबूझकर किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहा, इसलिए अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे इसके लिए खेद है। मैं सहयोग और समझदारी की अपेक्षा करती हूं। अब से, मैं अपने सार्वजनिक पोस्ट में सावधानी बरतूंगी। कृपया एक बार फिर मेरी माफ़ी स्वीकार करें।’ वहीं, भोपाल में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। पढ़ें…पूरी खबर।
(इंडियन एक्सप्रेस के लिए तनुश्री बोस की रिपोर्ट)