महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। महाराष्ट्र की लातूर विधानसभा सीट पर अर्चना पाटिल चाकुरकर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। अर्चना पाटिल चाकुरकर के ससुर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज पाटिल हैं। वह मनमोहन सरकार के दौरान केंद्र में मंत्री रह चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने अपनी बेटे की पत्नी अर्चना पाटिल चाकुरकर के बीजेपी से चुनाव लड़ने के मसले पर मीडिया से बात की।
उन्होंने कहा, “मैं पुराना नेता जरूर हूं…1972 से 2010 तक राजनीति में रहा हूं। विधानसभा में दो बार और संसद में नौ बार… दसवीं बार हार गया। मुझे बहुत कुछ मालूम नहीं है क्योंकि मेरा आना बहुत काम होता था पर जो भी कोई मिलने आ रहा है, वो कह रहा है कि बहुत अच्छा है तुम्हारे कैंडिडेट के लिए।”
तुम्हारे कैंडिडेट को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि वो अपने घर के कैंडिडेट के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो जिस पक्ष की कैंडिडेट है, उस पक्ष का तो मैं बना नहीं हूं। मैं 50-55 साल तक एक ही पार्टी में रहा, दूसरी तरफ मुझे जाना अच्छा नहीं लगा। मैंने कहा कि मैं तुम्हारे साथ हूं। मैं तुम्हारी पार्टी का हूं, ऐसा नहीं हो सकता। मैं एक पार्टी में चला गया तो लोग कहेंगे कि ये ऐसे लोग हैं, पचास साल एक पार्टी में रहते हैं फिर दूसरी में चले जाते हैं। मेरी शुभेच्छा तुम्हारे साथ हैं मगर मैं उस पार्टी में नहीं हूं।”
अर्चना पाटिल चाकुरकर ने जताया जीत का भरोसा
लातूर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं अर्चना पाटिल चाकुरकर ने कहा, “हमें जीत का भरोसा है। लातूर के लोगों ने मुझसे कहा है कि उन्हें अपने प्रतिनिधि की उपलब्धता और पहुंच की जरूरत है और उन्हें विश्वास है कि मैं इन दोनों चीजों को पूरा करूंगी। यहां सबसे बड़ी समस्या पानी की है।”