यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने 2 नवंबर को 900 लोगों को रेजिडेंशियल प्लॉट देने के लिए ड्रॉ निकाला। ड्रॉ मैनुअल तरीके से किया गया। दो रिटायर्ड जिला जज, दो रिटायर्ड आईएएस और अथॉरिटी के सीनियर ऑफिसर्स की कमेटी के जरिए ड्रॉ हुआ।
ग्रेटर नोएडा के पी-3 सेक्टर में हुए ड्रॉ के बाद किन 900 लोगों को प्लॉट मिले, इसकी जानकारी अथॉरिटी की वेबसाइट (https://yamunaexpresswayauthority.com) पर जल्द ही अपलोड की जाएगी। ये प्लॉट दो साइज (120 मीटर और 162 मीटर) में हैं। 120 मीटर के 600 प्लॉट हैं। ये सभी प्लॉट सेक्टर 22डी में हैं। इनकी कीमत 14,250 रुपए प्रति स्क्वैयर मीटर है। यानी 120 मीटर का प्लॉट 17.10 लाख रुपए में और 162 मीटर का प्लॉट 23 लाख रुपए में आएगा। 10 फीसदी रकम रजिस्ट्रेशन मनी के रूप में पहले ही ली जा चुकी है।
प्लॉट के लिए 9800 लोगों ने फॉर्म भरे थे। इनमें से करीब सौ फॉर्म अलग-अलग कारणों से रिजेक्ट हो गए। ये ऐसे फॉर्म हैं जिनके साथ या तो कम रजिस्ट्रेशन मनी जमा कराया गया था या बाद में पेमेंट ऑप्शन बदलने की अर्जी डाली गई थी।
अथॉरिटी ने बताया है कि सामान्य श्रेणी के अंतर्गत 120 स्क्वैयर मीटर के लगभग 569 प्लॉट के लिए पेमेंट ऑप्शन 1 ( एकमुश्त भुगतान) के 3929 एप्लिकेशन मिले थे। 162 स्क्वैयर मीटर वाले 287 प्लॉट के लिए जेनरल कैटोगरी के ऐसे 2060 फॉर्म जमा हुए थे। इसलिए पेमेंट ऑप्शन 2 या 3 का चयन करने वाले लोगों के फॉर्म ड्रॉ में शामिल नहीं किए जा सके।